India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Khan Post on Sharmila Tagore Birthday: बॉलीवुड की वरिष्ठ एक्ट्रेसेज में से एक शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आज अपना 79वां जन्मदिन मना रही हैं। हिंदी सिनेमा में शर्मिला टैगोर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। बता दें कि एक्टर सैफ अली खान की मां को आज जन्मदिन पर उनके फैंस के साथ कई सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहें हैं। अब इसी बीच शर्मिला टैगोर की बहू करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर अपनी सासू मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए लेटेस्ट फोटोज को शेयर किया है।

करीना ने शर्मिला टैगोर को दीं जन्मदिन की बधाई

आपको बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी सास शर्मिला टैगोर की कुछ फोटोज शेयर की है। इस पोस्ट में करीना ने शर्मिला टैगोर को जन्मदिन की बधाई दी है। पहली और तीसरी फोटो में शर्मिला टैगोर अपनी बहू को गाल पर किस करते हुए जमकर प्यार लुटाती हुईं नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में करीना और शर्मिला एक साथ दिखाई दे रहें हैं। आखिरी फोटो में शर्मिला टैगोर के साथ उनके नाती तैमूर नजर आ रहें हैं।

पोस्ट शेयर कर करीना ने लिखी ये बात

इन फोटोज को शेयर करने के साथ करीना कपूर खान ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मां इन लॉ का जन्मदिन 8-12-2023।” इस तरह से करीना कपूर ने इन फोटो को शेयर कर अपनी सास शर्मिला टैगोर के जीवन के स्पेशल दिन को और भी खास बना दिया है। इस पोस्ट पर फैंस के साथ कई सेलेब्स लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।

इन फिल्मों के लिए मशहूर शर्मिला टैगोर

इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस के नाते शर्मिला टैगोर का नाम काफी जाना जाता है। अपने फिल्मी करियर के दौरान शर्मिला ने कई हिट मूवीज को दिया है। इस दौरान शर्मिला ने ‘कश्मीर की कली, नायक, सावन की घटा, मिलन की रात, आराधना, अमर प्रेम और नसीब’ जैसी कई उम्दा फिल्मों में काम किया है। आखिरी बार शर्मिला टैगोर मनोज बाजेपयी की मूवी ‘गुलमोहर’ में नजर आई हैं।

 

Read Also: