संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz admitted In hospital, दिल्ली: शहनाज गिल लगातार बॉलीवुड में अपने पंख को फैलाती जा रही है। पंजाबी इंडस्ट्री में एक नाम कमाने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्म में ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने करण बुलानी के एडल्ट कॉमेडी मूवी ‘थैंक्स फॉर कमिंग’ में काम किया। वहीं इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी को भी देखा गया था। फिल्म की सक्सेस हासिल करने के बाद शहनाज अब अस्पताल में एडमिट नजर आई है। बता दे कि उनकी तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में एडमिट होना सही समझा। ऐसे में फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर को उनसे मिलते हुए अस्पताल में स्पॉट किया गया।
आपने शहनाज गिल को हाल ही में ‘थैंक्स फॉर कमिंग’ की प्रमोशन के दौरान फिल्म की बाकी स्टार कास्ट के साथ कई जगह पर स्पॉट किया ही होगा। वही यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है और अच्छी खासी सक्सेस को हासिल कर रही है। ऐसे में प्रमोशन के दौरान शहनाज ने बाहर कुछ ऐसा खा लिया जिस वजह से उनके पेट में दिक्कत आई और उनका इंफेक्शन हो गया। जिस वजह से वह मुंबई के अस्पताल में एडमिट है। सभी की पसंदीदा शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम लाइव करते हुए अपने फैंस को हेल्थ के बारे में अपडेट साझा करें।
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl #shehnaazkaurgill #Shehnaazians #ShehnaazKaurGiII #ShehnaazGallery pic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है की एक्ट्रेस हॉस्पिटल के बेड पर हॉस्पिटल के कपड़े पहने हुए नजर आ रही हैं और वह कह रही हैं, “देखो समय सबका आता है, सबका जानता है। मेरे साथ भी वही हुआ है। फिर आएगा थोड़े दिन बाद। दोस्तों, मैं अब ठीक हूँ। माई ठीक नहीं थी, मुझे इन्फेक्शन हो गया था, मैंने ना सैंडविच खा लिया था। इन्फेक्शन हुआ है मुझे फ़ूड इन्फेक्शन।
#shehnaazgill – get well soon my love!! Take care 😣🧿 pic.twitter.com/PP7GU333lD
— 𝓣. (@__flylilies__) October 9, 2023
वही इंस्टाग्राम लाइफ के दौरान एक्ट्रेस की को-स्टार और बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कुमार ने भी उनके लाइफ में कमेंट करते हुए शहनाज को मुमताज कह कर बुलाया वही शहनाज ने अनिल कपूर की कमेंट को पीन कर जिसमें लिखा था, तुम मुमताज की तरह हो… अगली मुमताज। सब देख रहे हैं सराहना कर रहे हैं”
इसके साथ ही बता दे की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें थैंक यू फॉर कमिंग की प्रोड्यूसर रिया कपूर को शहनाज से मिलने के लिए अस्पताल में जाता देखा गया। वहीं बता दे कि शहनाज़ फूड इन्फेक्शन की वजह से अस्पताल में एडमिट है।
View this post on Instagram
इस दौरान रिया कपूर को नेवी ब्लू कलर के को-सेट में देखा गया और उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। वही वायरल वीडियो में वह लग्जरियस कार से बाहर निकलते हुए नजर आ रही है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.