India News (इंडिया न्यूज़), Shehnaaz Gill: बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों फिल्मों से लेकर शोज में बिजी हैं। काम से फुरसत पाकर वो अमृतसर पहुंचीं है। जहां वो अपने गांव रईया में दादा-दादी से मिली। साथ ही शहनाज ने खेतों में खूब डांस और मस्ती भी की। इसका वीडियो शहनाज ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। शहनाज ने अपने दादा-दादी के साथ समय बिताया और उनके साथ फोटोज भी खिंचवाईं। इसके बाद वो रब का शुकराना करने गुरुद्वारे गई जहां उन्होंने लंगर भी खाया।
गांव में शहनाज गिल ने की मस्ती
आपको बता दें कि एक्ट्रेस शहनाज ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने दादा-दादी की एक फोटो शेयर की। वहो अपने दादा-दादी और भाई के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दादा दादी।” फैंस इस फोटो पर दादा-दादी को प्यार जताने के साथ इस परिवार को भी सबसे खूबसूरत परिवार बता रहें हैं।
इसके बाद शहनाज ने सोशल मीडिया पर जैसे ही अपने गांव के दौरे की वीडियो भी शेयर की। इस वीडियो को देख फैंस ने उन पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया।
इस बीच हाल ही में शहनाज गिल रब का शुकराना करने गुरुद्वारे गई, जहां उन्होंने लंगर भी खाया। इन फोटोज में वो अपने भाई शहबाज के साथ लंगर खाती नजर आ रहीं हैं।
शहनाज गिल ने इन फिल्मों में किया काम
शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में नजर आईं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शिबानी बेदी थीं। बॉलीवुड में उन्होंने सलमान खान के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई, लेकिन उनके फैन्स को उनका लुक और स्टाइल बहुत पसंद आया।
Read Also:
- Sam Bahadur Vs Animal: IMDb पर रणबीर से आगे निकले विकी, जाने ‘सैम बहादुर’ और ‘एनिमल’ को कितनी मिली रेटिंग (indianews.in)
- Allu Arjun Health: अल्लू अर्जुन की बिगड़ी तबियत, बीच में रुकी Pushpa 2 की शूटिंग (indianews.in)
- Animal: 54 साल की उम्र में Bobby Deol ने ‘एनिमल’ के लिए ऐसे बनाई बॉडी, ट्रेनर ने फिटनेस का किया खुलासा (indianews.in)