मनोरंजन

शिल्पा शेट्टी नहीं करती खुद की सीरियस फिल्में एन्जॉय, बोली- आज भी इंडस्ट्री मेल डॉमिनेटिंग है

India News (इंडिया न्यूज़), Shilpa Shetty Kushi दिल्ली: बॅालीवुड कव्नि शिल्पा शेट्टी अपनी फिल्म सुखी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने हाल ही के इंटरव्यू में शिल्पा ने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कई सारी दिलचस्प बातें बताई हैं। उन्होनें कहा कि उनका मानना है कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आज भी मेल डॉमिनेटिंग है। उन्हें सीरियस फिल्में करना नहीं पसंद। वो ऐसी फिल्मों में काम करना पसंद भी नहीं करती हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने गुस्से को कंट्रोल करने के लिए अकसर प्राणायाम कर लेती हैं।

फिल्म ‘सुखी’ की कहानी में शिल्पा का किरदार

शिल्पा शेट्टी से जब उनकी फिल्म ‘सुखी’ के बारे में पुछा गया तो उन्होंने बताया कि ये फिल्म एक बेधड़क, बेपरवाह, बेशर्म सी लड़की पर आधारित है। हालांकि, 20 साल बाद जब वो खुद को पीछे पलटकर देखती है, तो अपने आपको पहचान नहीं पाती है। उसे एहसास होता है कि पहले की सुखी और बाद की सुखी में काफी अंतर है। उन्होंने बताया ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हो। यो फिल्म एक गंभीर विषय को बहुत एंटरटेनिंग तरीके से दिखाया गया है।

फिल्म में शिल्पा और कुशा बने बेस्ट फ्रेंड

फिल्म सुखी में शिल्पा ‘सुखी’ का किरदार निभा रहीं हैं, तो वही कुशा उनकी बेस्ट फ्रेंड ‘मेहर’ के किरदार में नजर आने वाली हैं। दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है, एक दूसरे से हर तरह की बातें शेयर करती हैं।‘सुखी’ के सबसे करीब मेहर है, जो उसे कभी जज नहीं करती। कुशा ने फिल्म के बारे में कहा कि, ‘जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी थी तभी सोच लिया था जैसी स्क्रिप्ट है ये फिल्म ऐसी ही बनी तो मजा आ जाएगा, और ये फिल्म वैसी ही बनी है जैसा मैंने सोचा था।’ उन्होंने आगे बताया की ‘ मेहर और सुखी दोनों एक दूसरे की दोस्त, बहन, मेंटर और परिवार सब कुछ हैं। आपकी लाइफ में सभी फ्रेंड अलग-अलग भूमिका निभाते हैं, सुखी और मेहर एक दूसरे के लिए यही करती हैं। हमारा एक ग्रुप है जिसमें सुखी अपने आपको दोबारा ढूंढ लेती है’।

इंडस्ट्री आज भी मेल डॉमिनेटिंग है: शिल्पा

इंडस्ट्री के काम के तरिके पर शिल्पा ने कहा, ‘परिवर्तन संसार का नियम है। आपको खुद को हर माहौल में ढ़ालने के लिए तैयार रखना चाहिए, मैंने भी वही किया है। जब मैंने इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत की थी तब का दौर अलग था, और अब का दौर अलग है। 90s और 2000 का सिनेमा अलग था, उस वक्त भी मुझे काम करने में मजा आता था और आज भी अच्छा लगता है। मैंने खुद को हर माहौल के लिए तैयार करके रखा है।, कोई मानें या ना मानें लेकिन इंडस्ट्री आज भी मेल डॉमिनेटिंग है। हालांकि, हम एक्ट्रेसेस के लिए ये एक वेलकम चेंज है कि इंडस्ट्री में फीमेल लीड पर फिल्में बनना शुरू हो गई हैं। अब एक्ट्रेसेस को लेकर रिस्क लिया जा रहा है, जो हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। दर्शक मुझे देखना चाहते हैं, ये मेरे लिए किसी अचीवमेंट से कम नहीं है।’

 

ये भी पढ़े –
Babli

बबली रौतेला मनोरंजन,स्वास्थ्य और लाइफस्टाइल विषय लेखन के क्षेत्र में एक पेशेवर हैं, जिनके पास एक साल से ज्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें फिल्मों, टीवी शो, संगीत और सेलिब्रिटी समाचारों से संबंधित आकर्षक और लुभावना विषय-वस्तु बनाने के लिए एक जाना-माना व्यक्ति बनाती है। बबली का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा विषय-वस्तु देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करती है बल्कि लक्षित दर्शकों के साथ भी जुड़ती है। कहानी कहने के लिए बबली का जुनून और मनोरंजन और स्वास्थ्य की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाली विषय-वस्तु देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखती है।

Recent Posts

हिमाचल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, HPTDC के 18 होटलों को तत्काल बंद करने का दिया आदेश; जानें वजह

India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…

28 mins ago

कॉमेडियन यश राठी ने भिलाई आईआईटी में की ऐसी हरकत, आयोजकों ने भरे स्टेज से उतारा ; FIR दर्ज

India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…

43 mins ago