Live
Search
Home > मनोरंजन > भोजपुरी > दीवाना बना रहा है Shilpi Raghwani-Ayushman Singh का नया भोजपुरी गाना ‘पिरितिया के पीर’! सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रेंड

दीवाना बना रहा है Shilpi Raghwani-Ayushman Singh का नया भोजपुरी गाना ‘पिरितिया के पीर’! सोशल मीडिया पर हो रहा है ट्रेंड

New Bhojpuri Song Released: एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी और अंशुमान सिंह राजपूत का नया भोजपुरी गाना 'पिरितिया के पीर इस समय सोशल मीडिया पर जबरदस्त तहलका मचा रहा है, फैंस इस इमोशनल गाने के दीवाने हो गए हैं.

Written By: Chhaya Sharma
Last Updated: January 29, 2026 19:05:02 IST

Mobile Ads 1x1

Shilpi Raghwani-Ayushman Singh Song: भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी और बेमिसाल एक्ट अंशुमान सिंह का हाल में नया गाना रिलीज हुआ है, जो अब इंटरनेट पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा हैं, लोगों इस दर्द भरे गाने को बार-बार सुन रहे हैं. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स लोगों के दिलों को छू रहे हैं.

नया भोजपुरी गाना “पीरितिया के पीर से” ने मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

शिल्पी राघवानी और अंशुमान सिंह का नया भोजपुरी गाना “पीरितिया के पीर से” ऋतु रमण भोजपुरी फिल्म के ऑफिशियल चैनल पर अपलोड किया गया हैं. यूट्यूब पर आते ही इस गाने ने पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. इस भोजपुरी इमोशनल सॉन्ग में इ पति-पत्नी के बीच भरपूर प्यार और मिलने-बिछड़ने का दर्द को दर्शाया गया है. इस गाने के बोल लोगों के दिलों को छू जाने वाले हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि पत्नी के छोड़कर चले जाने पर पति टूट जाता है और अकेलेपन में अपनी पत्नी की यादों डूब जाता है. गाने का इमोशनल सिनअंशुमान सिंह ने बखुबी करे है, जिसकी वजह से गाने में जान आ गआ है. वहीं शिल्पी राघवानी की मौजुदगी ने गाने को और भी खास बना दिया है. “पीरितिया के पीर से” में शिल्पी राघवानी और अंशुमान सिंह की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है. अब यग गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस भी गाने की तारिफें करें बिना खूद को रोक नहीं पा रहे हैं. 

शिल्पी राघवानी ने कही गाने को लेकर बात

गाने के बारे में बात करते हुए शिल्पी राघवानी ने कहा कि ये गाना उनके लिए बेहद ही खास हैं और उनके दिल के बेहद करीब है. क्योंकि इस गाने में स्त्री और पुरुष के रिश्ते के  दर्द दिखाया गया हैं, जिसे कोई भी शायद शब्दों में बयान नहीं कर सकता है. एक्ट्रेस ने बताया है कि शूटिंग के दौरान इस गाने का हर सीन बहुत ही सच्चाई और इमोशन के साथ शूट किया गया है, ताकि लोग इसे इमोशनली जुड़ सके. एक्ट्रेस को उम्मीद है कि यह गाना लोगों को ये बेहद पसंद आने वाला है. 

 गाने पीरितिया के पीर से” की टीम के बारे में

नए भोजपुरी गाने “पीरितिया के पीर से” के निर्माता सी.बी. रमन हैं और निर्देशन जिम्मेदारी राहुल झा और जितेंद्र जीतू जिट्ज है. सीन की सिनेमैटोग्राफी रवि एंड टीम और एडिटिंग पंकज सॉ और डीआई रोहित सिंह ने संभाली है. गाने को कोरियोग्राफ शनि और अभ्यास ने की है और इसके पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

MORE NEWS