New Bhojpuri Song ‘Lahangawa E Jeeja’: शिल्पी राज भोजपुरी इंडस्ट्री की ऐसी सिंगर है, जिनके गाने हुए गाने सिर्फ हिट नहीं सुपरहिट माने जाते हैं. शिल्पी की अवाज लोगों के दिलों को छू जाती है फैंस उनके हर गाने का बेस्ब्री से इंतेजार करते हैं. यही वजह है कि जब भी सिंगर शिल्पी राज का कोई गाना रिलीज होता है, तो तहलका मच जाता है और ऐसा तो हो ही नहीं सकता है कि शिल्पी राज का गाया हुआ गान ट्रेंड ना करें, ऐसे ही एक बार फिर हुआ है. शिल्पी राज ने अपना नया गाना ‘लहंगवा ए जीजा’ हाल ही में रिलीज किया है, जो अब इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रहा है.
शिल्पी राज के नए भोजपुरी गाने ने मचा दिया तहलका
शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘लहंगवा ए जीजा’ को दीवाना म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में ओम प्रकाश दीवाना और अनुराधा यादव नजर आ रहे हैं, यह गाना होली के मजेदार थीम पर आधारित है और इसमे जीजा-साली के बीच की हल्की-फुल्की मस्ती को दिखाया गया हैं. ‘लहंगवा ए जीजा’ भोजपुरी गाने के म्यूजिक में अनुराधा यादव काले रंग का लहंगा पहने बेहद खूबसूरत बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है, एक्ट्रेस का कातिलाना अंदाज और सेक्सी फिगर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और गाने को और भी ज्यादा चटपटा और मजेदार बना रहा है.
प्रकाश के मस्तीभरा अंदाज और अनुराधा के कातिलाना स्टाइल ने लगाया तड़का
वहीं गाने में ओम प्रकाश दीवाना अपने मस्तीभरे अंदाज में अनुराधा यादव को परेशान करते दिख रहे हैं. गाने का वीडियो देखने में बेहद मजेदार लग रहा है, गाने के बोल होली वाइब को और भी दिलचस्प बना रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस के खतरनाक डांस मूव्स और सिडक्टिव एक्सप्रेशंस फैंस को क्रेजी कर रहे हैं. गाने में अनुराधा यादव की एनर्जी, देसी बीट्स और म्यूजिक फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया परशिल्पी राज के इस गाने को काफी ज्यादा सराहा जा रहा है, गाने के कमेंट बॉक्स में यूजर्स जमकर तारिफें कर रहे हैं किसी ने लिखा, “सुपर डुपर हिट”. तो दूसरे ने कहा, “इसका जितना भी तारीफ करें उतना कम है. बहुत ही सुंदर.” कई सोशल मीडिया यूजर ने इस गाने को सुपर होली गाना 2026 बताया है.
जानें नए भोजपुरी गाने ‘लहंगवा ए जीजा’ की टीम के बारे में
बता दें कि नए भोजपुरी गाने ‘लहंगवा ए जीजा’ को शिल्पी राज के साथ ओम प्रकाश दीवाना ने भी अपनी अवाज दी है. गाने का म्यूजिक राजा भट्टाचार्य का है. डी.ओ.पी नवीन और गाने को कोरियोग्राफ अकाश ने किया है. इस नए भोजपुरी गाने को डायरेक्ट नरेंद्र सिंह ने किया हैऔर इसके निर्माता मां अशर्फी देवी, किरण सिंह है