New Bhojpuri Song Jaad Ke Jugaad: जनवरी की कड़कड़ाती ठंड आते ही एक बार फिर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में रोमांस की लहर दौड़ पड़ी हैं. हाल ही में नया भोजपुरा गाना ‘जाड़ के जुगाड़’रिलीज किया गया है, जो इंटरनेट पर गर्मी बड़ा रहा हैं, गाने के म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी एक्टक अंकित सिंह एक्ट्रेस खुशी सिंह जबरदस्त रोमांस के मूंड में नजर आ रहे हैं.
नया भोजपुरी गाना ‘जाड़ के जुगाड़’ ने उड़ाया गर्दा
भोजपुरी गाना ‘जाड़ के जुगाड़’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है, गाने के म्यूजिक वीडियो में खुशी सिंह और अंकित सिंह ठंड के मौसम में अपनो रोमांस से जबरदस्त गर्मी बढ़ाते नजर आ रहे हैं. हल्की-फुल्की नोकझोंक, मजेदार डायलॉग्स और रोमांस गाने के म्यूजिक वीडियों में जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं. इस भोजपुरी गाने में खुशी सिंह का बोल्ड अंदाज और कातिलाना डांस मूव्स लोगों को उनका दीवाना बना रहे है. वहीं एक्टर अंकित सिंह का स्टाइलिश और डैशिंग आशिक भरा अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा हैं.
शिवानी सिंह ने गाया ‘जाड़ के जुगाड़’
गाने के म्यूजिक वीडियो में अंकित सिंह अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी खुशी सिंह से कहते हैं कि अगर उन्हें ठंड लग रही है तो वो कंबल के अंदर आ जाएं, वह उन्हें गर्माहट क देंगे. इस पर एक्ट्रेस जवाब देती है कि यह सिर्फ बहाना है और वह उन्हें परेशान करना चाहते हैं दोनों के बीच यह नोकझोंक भरी रोमांटिक कैमेस्ट्री गाने को मेजादार और चटपटा बना रहा है यही वजह है कि भोजपुरी गाना ‘जाड़ के जुगाड़’ अब पूरे इंटरनेट और सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. लोग भर-भर के इस गाने को लाइक कर रहे है और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “बवाल गाना है ”, दूसरे ने लिखा, “बहुत ही सुन्दर”. कई फैंस ने रेड हार्ट और फायर इमोजी भी डाला है. कुछ ही घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक लाखों व्यू मिल चुके हैं. बता दें कि भोजपुरी गाना ‘जाड़ के जुगाड़’ को धर्मवीर धड़कन और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया है, दोनों की दिलकश अवाज लोगों के बेहद पसंद आ रही है.