India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Tweetदिल्लीबॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही जवान की हर कोई तारीफ कर रहा है। वहीं हाल यह है कि जवान का जलवा अब सब के सिर चढ़कर बोल रहा है। फैंस के इतने प्यार की वजह से फिल्म ने 5 दिन में ही 300 करोड़ की कमाई कर ली है। ऐसे में बॉलीवुड के सितारें जैसे जैसे फिल्म को देखा रहा है, वह इसकी तारीफ करें बिना नहीं रोक पा रहें। वहीं जवान की सफलता पर बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार ने भी किंग खान की तारीफ की है।

अक्षय ने किया ट्वीट

अक्षय कुमार ने जवान के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कितनी बड़ी सफलता. हमारे जवान पठान शाहरुख खान को बधाई. हमारी फिल्मों ने अब वापसी कर ली है’ वहीं अब अक्षय कुमार का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं।

शाहरुख ने किया रिएक्ट

अक्षय केट्वीट पर किंग खान ने भी अपना रिएक्शन सामने रखा। जिसमें शाहरुख ने लिखा, ‘आपने दुआ मांगी ना हम सबके लिए तो कैसे खाली जाएगी। ऑल द बेस्ट और हमेशा हेल्दी रहो खिलाड़ी लव यू’ इस ट्वीट के बाद शाहरुख खान के ट्वीट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। जिसमें से एक फैन ने लिखा, “किंग और खिलाड़ी” इसके साथ ही दूसरे ने लिखा, “मैं किंग और खिलाड़ी को साथ में देखना चाहता हूं”

 

ये भी पढ़े: