Live
Search
Home > मनोरंजन > श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की शादी: क्या वाकई बजने वाली है शहनाई?

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की शादी: क्या वाकई बजने वाली है शहनाई?

श्रद्धा कपूर की Udaipur Wedding की अफवाहों पर उनके भाई सिद्धांत कपूर ने Reaction देते हुए इसे गलत बताया है. Rahul Modi के साथ श्रद्धा की Dating और उनके Cheeky Comment ने शादी की खबरों को हवा दी, लेकिन फिलहाल श्रद्धा अपनी फिल्म Naagin और Eetha पर फोकस कर रही है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 14, 2026 15:08:14 IST

Dating Rumours : बॉलीवुड की ‘स्त्री’ यानी श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि श्रद्धा जल्द ही अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ उदयपुर में शाही शादी (Heritage Wedding) करने जा रही है. हालांकि, इस खबर पर श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने जो प्रतिक्रिया दी है, उसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. 

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल हुई जिसमें दावा किया गया कि श्रद्धा और राहुल मोदी उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले है. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ये तो मेरे लिए भी न्यूज़ है’ (This is news for me too). सिद्धांत ने हंसने वाले इमोजी के साथ इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया, जिससे साफ हो गया कि फिलहाल शादी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. 

राहुल मोदी के साथ डेटिंग की अफवाहें क्यों? 
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिश्ते की खबरें तब शुरू हुईं जब दोनों को फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के सेट पर साथ देखा गया, जिसे राहुल ने को-राइट किया था. इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब  दोनों को अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग इवेंट में एक साथ ‘प्लस वन’ के तौर पर देखा गया. साथ ही श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर राहुल के साथ एक सेल्फी शेयर की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था,  दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार. अक्सर दोनों को डिनर डेट और मूवी स्क्रीनिंग पर साथ देखा जाता है. 

शादी की चर्चा को हवा देने वाला श्रद्धा का कमेंट
शादी की खबरों को चिंगारी तब मिली जब श्रद्धा ने हाल ही में एक ज्वैलरी ब्रांड के वीडियो पर एक फैन के सवाल का जवाब दिया. फैन ने पूछा था, शादी कब करोगी? जिस पर श्रद्धा ने शरारत भरे अंदाज में लिखा, मैं करूंगी, तुम विवाह करना. हालांकि यह एक मजाकिया जवाब था, लेकिन फैंस ने इसे उनकी असल शादी से जोड़ दिया. श्रद्धा कपूर की Udaipur Wedding की अफवाहों पर उनके भाई सिद्धांत कपूर ने Reaction देते हुए इसे गलत बताया है.  Rahul Modi के साथ श्रद्धा की Dating और उनके Cheeky Comment ने शादी की खबरों को हवा दी, लेकिन फिलहाल श्रद्धा अपनी फिल्म Naagin और Eetha पर फोकस कर रही है.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण