संबंधित खबरें
'CCTV में मेरा बेटा नहीं', सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी अटैकर के पिता का सनसनीखेज बयान, क्या हो रही है साजिश?
ऑस्कर के लिए इस साल के नॉमिनेशन का ऐलान, यहां देखें पूरी लिस्ट
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब-सना 21 दिनों बाद आए सामने, सेना को सुनाई खरी-खोटी, खोला गुमशुदगी का राज!
बड़ा खुलासा! जहां हिंदुओं का हो रहा है नरसंहार, उस मुस्लिम देश का नागरिक निकला सैफ अली खान का हमलावर
जेल जाएंगे राम गोपाल वर्मा? इस केस में बुरे फंसे बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर
308 गर्लफ्रेंड्स और 3 शादियों के बाद भी माधुरी के प्यार में हो गया पागल, कभी अंडरवर्ल्ड से था खास कनेक्शन, कौन है ये दिग्गज एक्टर?
India News (इंडिया न्यूज़), Shraddha Kapoor, दिल्ली: श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे बहतरीन और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। अपने एक्टींग स्कील के अलावा, एक्ट्रेस एक बहतरीन गायिका भी हैं। हाल ही में, उन्हें डांडिया महोत्सव में उनकी 2013 की फिल्म आशिकी 2 का फेमस रोमांटिक ट्रैक, चाहूं मैं या ना गाते हुए देखा गया था।
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में मराठी नवरात्रि महोत्सव में भाग लिया, जहां उन्होंने अपनी फिल्म आशिकी 2 का रोमेंटिक गाना चाहूं मैं या ना गाकर भीड़ को हैरान कर दिया। जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, वहां मौजूद फैंस उनके लिए शोर मचाने लगे। आखिर में उन्होंने हाथ जोड़कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। पेस्टल गुलाबी लहंगे में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं। बता दें की श्रद्धा के अलावा इस कार्यक्रम में पंकज त्रिपाठी और शिल्पा शेट्टी जैसे कई बड़े सितारे भी शामिल हुए थे।
shraddha kapoor singing chahun main ya naa 🫶🏻 pic.twitter.com/yTBcKvDGej
— 𝙖𝙫𝙞𝙠𝙖🌸 (@apnabanale) October 24, 2023
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने गुलाबी लहंगे से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उनकी ड्रेस को वी-नेकलाइन द्वारा सजाया गया था। साथ ही बता दें की श्रद्धा कपूर को बॉलीवुड में सबसे अच्छी ड्रेस वाली अभिनेत्रियों में से एक के रूप में भी जाना जाता है।
आशिकी 2 मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म है और 1990 में आई महेश भट्ट की फिल्म आशिकी का सीक्वल है। इसमें श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर एहम किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के कुछ गाने जैसे सुन रहा है ना तू, तुम ही हो और चाहूं मैं या ना देश के अलग अलग हिस्सों में काफी पंसंद किए गए थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार रणबीर कपूर के साथ रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आई थीं। यह फिल्म 2020 की बागी 3 के बाद उनका पहला फीचर-लेंथ प्रोजेक्ट है। साथ ही बता दें की उन्होंने राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी के साथ अमर कौशिक की कॉमेडी हॉरर फिल्म स्त्री 2 की शूटिंग शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.