India News (इंडिया न्यूज़), Sshura Khan Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान को शूरा खान में फिर से प्यार मिला चुका है। पिछले महीने ही इस जोड़े ने बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर परिवार वालों के बीच निकाह किया था। बता दें कि 18 जनवरी को एक्टर ने भाई सोहेल खान के घर पर अपनी पत्नी शूरा का 31वां जन्मदिन मनाया। उन्हें पैपराजी के साथ केक काटते हुए भी देखा गया।

अरबाज-शूरा ने पैपराजी के साथ मनाया बर्थडे

बता दे कि 24 दिसंबर को अरबाज खान ने शोरा से शादी करने के बाद अपनी जिंदगी में प्यार हासिल किया था, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान के साथ शादी के बंधन में बंध ने के बाद से ही कपल सोशल मीडिया पर छाया रहता है। वहीं शादी के दौरान सलमान खान के साथ पूरा खान परिवार नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचा था। अब, जब उनकी पत्नी ने अपना पहला जन्मदिन उनके और उनके परिवार के साथ मनाया, तो उनके भाई सोहेल खान ने एक छोटी सी पार्टी को रखा था।

इस अंदाज में किया बर्थडे सेलिब्रेट

यह जोड़ी सोहेल खान के घर एक साथ स्टाइलिश अंदाज में पहुंची। रात के लिए, दबंग एक्टर अपनी शानदार काली और सफेद लक्जरी कार में आए। एक्टर अपने कूल और कैज़ुअल आउटफिट में बहुत अच्छे लग रहे थे, जिसमें ब्लैक डेनिम, चारकोल ग्रे शर्ट, ब्लैक जैकेट और स्नीकर्स शामिल थे।

वहीं कार से उतरने के बाद वह अपनी पत्नी को कार से उतार कर पैपराजी के लिए पोज देने लगें। इस ही बीच पैपराजी में से एक ने कहा, ‘भाभी का पहला बर्थडे है।’ ऐसे में उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘नहीं पहला नहीं है, पहला होता तो बहुत..’

एक अन्य वीडियो में, जोड़े को अपार्टमेंट से बाहर निकलते देखा जा सकता है, तभी पैपराजी चॉकलेट केक लेकर आता है। शूरा ने केक काटते समय अरबाज का हाथ पकड़ लिया, जबकि शटरबग्स ने उनके लिए जन्मदिन का गीत गाया।

खास अंदाज में बर्थडे किया विश

इसके साथ ही बता दें कि अरबाज खान ने अपने सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई भी दी। वहीं अरबाज का ये प्यारा अंदाज देख कर फैंस ने भी उनकी काफी तारीफ की।

 

ये भी पढ़े: