India News (इंडिया न्यूज़), Sshura Khan Instagram Hacked, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने हाल ही में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से निकाह रचाया था। उन्होंने शूरा से दूसरी शादी करी है और शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई, लेकिन इसमें शूरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बात का खुलासा किया है। जैसे ही जान यूजस हैरान हो गए हैं।
शूरा का इंस्टाग्राम हुआ था हैक
शूरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनका इंस्टाग्राम हैक हो गया था। इसमें शूरा लिखती है, “सभी को मेरा हेलो, पहले हफ्ते मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इसे हैक कर लिया गया था। यह बहुत ही ज्यादा फ्रस्ट्रेटिंग था, लेकिन इंस्टाग्राम और फेसबुक कि मेरी एक दोस्त शेली भूत्रा ने मेरी काफी मदद करी इसे ठीक किया, मैं उन
अरबाज पर लुटाते है प्यार
शूरा को अकसर अपने पति अरबाज के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखा जाता है। वह अपने इंस्टाग्राम पर लगातार अपने हस्बैंड के साथ वीडियो शेयर करती है। वही हाल ही में उन्होंने अरबाज और अपने हाथ की तस्वीर शेयर की थी। जिसको फैंस के काफी लाइक मिले थे।
अरबाज ने की शूरा से शादी
अरबाज ने शूरा से 24 दिसंबर को निकाह किया था। इस निकाह में एक्टर के परिवार वाले और कुछ करीबी दोस्ती शामिल हुए थे। इसकी तमाम तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई पता थी। इसके साथ ही बतै दें कि शूरा से पहले अरबाज मलाइका अरोड़ा से शादी कर चुके है। जो 18 साल तक चली फिर ये शादी तलाक के मोड तक पहुंच गई। मलाइका और अरबाज का एक बेटा भी है। शादी करने से पहले अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को भी डेट कर चुके हैं।
ये भी पढ़े:
- Aditya Narayan: आदित्य नारायण ने फैन पर किया माइक से वार, वायरल वीडियो में दिखा गुस्सा
- Farmers Protest Live: किसानों का जोरदार प्रदर्शन जारी, आज दिल्ली कूच की तैयारी; जानें पल-पल की अपडेट
- PM Modi UAE Visit Live: ‘मेरे तीसरे टर्म में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था…