India News (इंडिया न्यूज़), Sidharth Shukla Winning Moment Trends After Munawar Faruqui Bigg Boss 17 Won: ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) को इस सीजन का विनर मिल चुका है। 28 जनवरी को ‘बिग बॉस 17’ का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें लोगों का दिल जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने नाम ट्रॉफी कर ली है। बता दें कि आखिरी टॉप 2 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) का आमना-सामना हुआ था, जिसमें अभिषेक कुमार दूसरे नंबर पर रहे और मुनव्वर फारूकी जीत गए।
अब इसी बीच मुनव्वर फारूकी का ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी जीतने का पल शो के मुख्य आकर्षण में से एक है, तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का ‘बिग बॉस 13’ जीतने का क्षण एक्स (ट्वीटर) पर ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 13’ के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला, मुनव्वर फारूकी के ट्रॉफी घर ले जाने के बाद एक्स (ट्वीटर) पर ट्रेंड कर रहें हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस शो में उनके जीत के पल को ट्रेंड कर रहें हैं।
बता दें कि मुनव्वर फारूकी को 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले के बाद 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक नई कार और ‘बिग बॉस 17’ विजेता की ट्रॉफी मिली। मीडिया से बातचीत करते हुए मुनव्वर ने कहा, “मैं नहीं जानता। मुझे हमेशा लगता था कि मेरे पास 50-50 मौका है क्योंकि अभिषेक भी इस जीत के हकदार थे। यह टैग केवल बहुत तय लगता है।”
मुनव्वर ने आगे कहा, “यह दर्शकों का प्यार था, जिसने मुझे शो का विजेता बनाया। मुझे पता है कि मैंने कुछ गलतियां की और उसका खामियाजा मुझे भुगतना पड़ा। मुझे इसके लिए जज भी किया गया। हालांकि, वास्तविक दुनिया में, मैंने कुछ अच्छे काम किए हैं और इस वजह से मुझे प्रशंसकों से प्यार मिला है। यह उनकी शुभकामनाएं और समर्थन है जिसने मुझे यहां तक पहुंचने में मदद की है। मैं उनका बहुत आभारी हूं।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…