Singer Humane Sagar Passes Away: ओडिया म्यूजिक इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर ह्यूमन सागर ( Humane Sagar) का निधन हो गया है. उन्होंने 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उन्होंने ओलीवुड सिनेमा में अहम योगदान दिया है. 14 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS भुवनेश्वर के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. सिंगर की मौत के बाद मां ने उनकी मैनेजर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सिंगर की मौत की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को सदमें में डाल दिया है.
आखिर उनकी मौत कैसे हुई है?
सिंगर की मां ने उनके ही मैनेजर पर गंभीर आरोप लगा दिए. ह्यूमन सागर की मौत की वजह मल्टी-ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम बताई जा रही है. इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां रिपोर्ट्स में सामने आया कि उनके शरीर के जरूरी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. वह एक्यूट ऑन क्रोनिक लिवर फेल्योर, डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी और बाइलेटरल न्यूमोनिया जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. हालांकि बाद में उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई.
मां ने मैनेजर पर लगाए आरोप
ह्यूमन सागर की मौत से पूरा परिवार टूट चुका है. उनकी मां शैफाली ने मैनेजर और इवेंट के ऑर्गेनाइजर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके मुताबिक, वह लोग सिंगर के तबीयत बिगड़ने के बात जानते थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस के लिए मजबूर किया गया था. उन्हें जबरदस्ती परफॉर्म करने के लिए कहा जा रहा था.
सिंगर फैमिली से ताल्लुक रखते थे सागर
बता दें कि ह्यूमन सागर के दादा, माता-पिता सभी सिंगर थे. वह ‘वॉयस ऑफ ओडिशा 2’ भी जीत चुके हैं. ह्यूमन सागर ने अपने करियर में कई शानदार गाने गए हैं. उन्होंने अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी. लेकिन अब वह हमेशा के लिए खामोश हो गए हैं. सिंगर की 2017 में श्रिया मिश्रा से शादी हुई थी. कपल की एक बेटी भी है.