Live
Search
Home > मनोरंजन > कोई 40 तो कोई 55 साल की, इन एक्ट्रेसेस ने अब तक नहीं की शादी, एक तो बन गई बिन ब्याही मां!

कोई 40 तो कोई 55 साल की, इन एक्ट्रेसेस ने अब तक नहीं की शादी, एक तो बन गई बिन ब्याही मां!

बॉलीवुड की ये ग्लैमरस हसीनाएँ इस बात का सबूत हैं कि सिंगल रहना भी एक खूबसूरत डिसीजन हो सकता है, तब्बू, अमीषा, तनिषा, सुष्मिता, शमिता, दिव्या और नरगिस – इन सबका कॉन्फिडेंस, खूबसूरती और बोल्ड लाइफस्टाइल बताता है कि असली खुशी अपने शर्तों पर जीने में है.

Written By: Anuradha Kashyap
Last Updated: September 22, 2025 09:41:55 IST

बॉलीवुड की चमक धमक भरी दुनिया में रिश्ते शादी और अफेयर्स अक्सर चर्चाओं में रहा करते हैं वहीं कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी है जिन्होंने अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जिया है यह सेलिब्रिटीज उम्र के इस पड़ाव को आसानी से पार कर चुके हैं फिर भी आज भी इतनी ग्लैमरस खूबसूरत नजर आती है.  उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है और न कोई पार्टनर चुना है. 40 और 50 की उम्र पार करने के बाद भी इनका कॉन्फिडेंस देखने लायक होता है

तब्बू 
तब्बू का नाम बॉलीवुड की सबसे अच्छी एक्ट्रेस में एक माना जाता है उन्होंने मकबूल, हैदर, अंधाधुन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने यह साबित किया है कि उन्हें सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं बल्कि सेंसिटिव और दमदार किरदार भी निभाना आते हैं. तब्बू की उम्र इतनी ज्यादा हो चुकी है लेकिन उनका स्क्रीन प्रेजेंस आज भी उतना ही अच्छा है. वह कॉन्फिडेंस और खूबसूरत दिखाई देती है खास बात यह है कि वह हमेशा से अपने काम को प्रायोरिटी देती है और सिंगल लाइफ को खुले दिल से एंजॉय करती है उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. 

अमीषा पटेल और तनीषा मुखर्जी

अमीषा पटेल को लोग कहो ना प्यार है गदर से हम याद करते हैं, 50 की उम्र पार होने के बाद भी वह आज भी देखने में बला की खूबसूरत लगती है हाल ही में उन्होंने ग़दर 2 से वापसी की थी और उन्होंने यह बात साबित कर दी है कि एज इस जस्ट ए नंबर और वह भी अभी तक सिंगल ही है. वही तनीषा मुखर्जी ने सत्ता और सरकार जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई वह बिग बॉस का हिस्सा भी नहीं और बाद में 47 की उम्र के बाद भी तनीषा आज भी सिंगल है और बेहद ही ग्लैमरस दिखाई देती है. 

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन की कहानी सबसे ज्यादा इंस्पायरिंग है 1994 में उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता और जैसी वो उस टाइम पर खूबसूरत दिखाई दिया करती थी उतनी ही वह आज भी ग्लैमरस नजर आती है. उन्होंने न सिर्फ फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई बल्कि आर्य जैसी वेब सीरीज से भी ओटीटी पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सुष्मिता सेन ने 24 की उम्र में ही बेटी रेनी सेन को गोद लिया था और बाद में उन्होंने अलीशा को भी अपनाया वह एक सिंगल मदर है उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. 

शमिता शेट्टी दिव्या दत्ता और नरगिस फाखरी

शमिता शेट्टी ने मोहब्बतें से बॉलीवुड में एंट्री की थी और आज भी उनका ग्रेस उतना ही लोगों को दीवाना किया करता है जितना पहले किया करता था उन्होंने बिग बॉस शो में उनका अंदाज आज भी सबको उनकी तरफ अट्रैक्ट करता है.  वही दिव्या दत्ता एक ऐसी एक्ट्रेस है जो इस तरह के रोल में फिट बैठती है वीर जारा, बधाई हो, भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार एक्टिंग की और दर्शकों की फेवरेट बन गई.  47 की उम्र में भी आज उनका कॉन्फिडेंस बेमिसाल का है वहीं नरगिस फाखरी ने रॉकस्टार से लोगों के दिलों पर राज किया आपको बता दे की तीनों एक्ट्रेस आज भी सिंगल है और इन्होंने शादी नहीं की है. 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?