India News (इंडिया न्यूज़), Veebha Anand Birthday , दिल्ली: टीवी सीरियल बालिका वधु में आनंदी की ननंद सुगना किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस सीरियल में सीधी साधी सुगना के रूप में नजर आने वाली विभाह आनंद असल जिन्दगी में बोल्ड इंसान है। विभानंद ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 15 साल की उम्र से की थी। हालांकि उनका सफर काफी मुश्किलो भरा था। अपने पापा के सपोर्ट से उन्होंने हर मुश्किल का सामना बखूबी किया। विभाह ने मशहूर एक्टिव एकेडमी क्रिएटिव कैरेक्टर्स में दिक्कज कलाकार समर जय सिंह और रुपेश थपलियाल से एक्टिंग सीखी।
विभाह ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल बालिका वधू से की थी। इस शो में उन्होंने आनंदी की ननंद सुगमा भैरव सिंह का किरदार निभाया था। जिसे हासिल करने में उन्हें काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा था। और कई राउंड के ऑडिशन से गुजरना पड़ा था। बालिका वधू ने विभाह को घर-घर में मशहूर कर दिया था। इसके बाद वह सुपरनैचुरल ड्रामा श्री में नजर आइ था, वही सुख भाई चांस में उन्होंने नम्रता का किरदार भी निभाया था। विभाह ने टीवी सीरियल मीठी छोरी नंबर वन, फीयर फाइल्स डर की सच्ची, तस्वीर, केरी रिश्ता खट्टा मीठा, गुमराह, संस्कार लक्ष्मी, ये है आशिकी, महाभारत, कैसी है यारियां, कर्मफल दाता शनि, लाल इश्क, जमाई राजा और देवी आदि पराशक्ति में अहम भूमिका निभाई है।
बॉलीवुड की दुनिया में भी बॉलीवुड ने अपने कदम रख दिए है। उन्होंने साल 2009 के दौरान फिल्म स्पोर्ट्समैन मडर्स से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इसी लाइफ में, प्रथा, हम चार, मुक्ति अम्मान जैसी कई फिल्मों में नजर आई थी। वही वेब सीरीज की दुनिया में भी उन्होंने अपनी जगह बनाई है विभाह ने स्टेड 2, मनोहर कहानियां, ए लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी – लॉकडाउन, अनकही अनसुनी और ग्लिटर जैसे कई वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुकी है।
Rakesh Roshan ने ऋतिक रोशन की सुपरहीरो फिल्म पर दिया चौंकाने वाला अपडेट, अब Krrish…
Benefits Of Hibiscus Flower Powder In Stones: गुड़हल के फूलों में प्राकृतिक अम्लीय गुण होते…
इसके बाद ट्रॉली हटाने की चेतावनी देते हुए उसने पुलिस के सामने ही छत से…
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…
BJP Leader: भाजपा तमिलनाडु की खेल एवं कौशल विकास सेल की सचिव अलीशा अब्दुल्ला ने…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…