India News (इंडिया न्यूज़), Ishita Dutta , दिल्ली: एक्ट्रेस इशिता दत्ता कुछ ही हफ्ते पहले मां बनी है। वह अपने इस मदरहुड को पूरी तरह से इंजॉय करती नजर आ रही है। लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि डिलीवरी के बाद 4 हफ्तों तक वो पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाई थी। कई बार वह अकेलापन महसूस करती थी, और रोने भी लगती थी। इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि मां बनने के बाद से एस्ट्रेस और अकेलेपन से चूज रही थी। साथ उन्होंने बाकी मम्मीयों को सलाह भी दी है।
इशिता दत्ता ने जुलाई में अपने बेटे को जन्म दिया था। डिलीवरी के बाद डिप्रेशन में चली गई थी। जिसके बाद इशिता ने वीडियो शेयर कर बताया कि डिलीवरी के बाद उन्हें किन-किन परेशानियों से सुझना पड़ रहा था। वह ना तो ढंग से सो पा रही थी और ना ही कुछ खा पा रही थी। वीडियो में इशिता ने बताया कि वह रात और दिन में सो नहीं पाती थी। ना ही ढंग से खाना खाती थी। उनके पास खुद के आराम के लिए समय ही नहीं था। शरीर में काफी दर्द रहता था और मेंटली भी थकी रहती थी।
इशिता ने बताया कि डिलीवरी के शुरू की कुछ हफ्तों में ज्यादातर वक्त वे अकेला फील करती थी और रोती रहती थी। लेकिन वह खुशनसीबी है कि उनके घर के लोग उनके आसपास रहते थे। और उनसे बहुत प्यार करते हैं। इशिता ने बताया कि उनके पति वत्सल सेठ ने उनकी काफी मदद की, वह एक अच्छे पिता ही नहीं बल्कि एक अच्छे पति और दोस्त भी हैं। वह उन्हें जबरदस्ती उठाकर ड्राइव पर ले जाते और कॉफी पिलाते थे। जिससे उन्हें रिकवर होने में काफी मदद मिली थी। साथ ही इशिता ने बताया कि उनके पेरेंट्स बच्चों के पास ही रहते थे। ताकि वह खुद के लिए ब्रेक ले सके।
इशिता ने सारी न्यू मॉम्स को भी एडवाइस दी है। उन्होंने कहा अगर आप रोना चाहती है या अकेलापन महसूस करती है तो इसमें कोई बुरी बात नहीं है। उन्होंने सभी पीताओं से भी कहा कि ऐसे वक्त में न्यू मॉम्स का हाथ थामें रखें सब ठीक हो जाएगा। कुछ हफ्तो तक आराम करो और सब पहले जैसा हो जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…