होम / मनोरंजन / 15 दिन में डूब गई नागा चैतन्या और शोभिता की शादी? पब्लिक में हुआ झगड़ा और फिर…

15 दिन में डूब गई नागा चैतन्या और शोभिता की शादी? पब्लिक में हुआ झगड़ा और फिर…

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : December 17, 2024, 12:19 pm IST
ADVERTISEMENT
15 दिन में डूब गई नागा चैतन्या और शोभिता की शादी? पब्लिक में हुआ झगड़ा और फिर…

Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Fight: शादी के बाद नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला में पहली लड़ाई?

India News (इंडिया न्यूज), Sobhita Dhulipala-Naga Chaitanya Fight: 4 दिसंबर को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला को लेकर उनकी शादी के बाद से ही चर्चाएं जोरों पर हैं। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों को देख कर ऐसा लग रहा है मानों उनके बीच कोई झगड़ा हुआ हो। अभी दोनों की शादी को महज 15 दिन ही बीते हैं लेकिन उनके बीच अनबन शुरू हो गई है। वायरल वीडियो में नागा चैतन्य बहुत ही गंभीर लग रहे हैं तो वहीं उनकी पत्नी सोभिता उदास नजर आ रही हैं। यह वीडियो नागा चैतन्य और सोभिता के बीच दरार की ओर इशारा करता है।

नागा चैतन्य के चेहरे पर साफ नजर आया गुस्सा

इस वीडियो में दोनों एक इवेंट में साथ नजर आ रहे हैं, जहां चैतन्य ने पहले से ही सिंगल फोटोज खिंचवा रखी थीं, तो उन्होंने सोभिता को भी फोटोज खिंचवाने के लिए अपने पास बुलाया लेकिन जब शोभिता वहां गईं तो चैतन्य के चेहरे पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। उनका गंभीर और चिड़चिड़ा व्यवहार देखकर सवाल उठने लगा कि क्या दोनों के बीच कोई दिक्कत है? लोगों ने कमेंट कर पूछा कि, 10 दिनों में ही इस तरह पब्लिक में लड़ाई क्यों हो रही है? तो इसके साथ ही वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर कई रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ यूजर्स का मानना ​​है कि शादी के इतने कम समय बाद ही अनबन की ऐसी अफवाहें बेहद चौंकाने वाली हैं, वहीं कुछ लोग, खासकर सामंथा के फैंस चैतन्य और शोभिता को ट्रोल कर रहे हैं।

600 ब्राह्मणों की चीखें, भयंकर श्राप, भारत के इस कोने में छुपा है वो रहस्य, जहां खत्म हो जाती है वैज्ञानिकों की समझ

गुस्से की क्या रही वजह?

हालांकि, पूरी घटना का वीडियो न होने की वजह से यह कहना मुश्किल है कि असल में वहां क्या हुआ था। चैतन्य के गुस्से और शोभिता के दुख की वजह अभी साफ नहीं है। इस वीडियो के बाद अक्किनेनी परिवार से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब देखना यह है कि इस घटना का दोनों के रिश्ते पर क्या असर पड़ता है।

युवाओं को तबाह करने की कौन रच रहा साजिश? अमित शाह की पुलिस ने किया ऐसा काम, याद रखेंगी आरोपियों की 7 पुश्तें

Tags:

India newsindianewslatest india newsNaga ChaitanyaNaga Chaitanya fightNaga Chaitanya marriage rumorsNaga Chaitanya Samantha divorceNaga Chaitanya SobhitaSobhita Dhulipala Pranav MishraSobhita Dhulipala relationshipSobhita Dhulipala viralSobhita fightTelugu cinema gossiptoday india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT