Instagram Controversy :आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी रातों-रात मशहूर हो सकता है. लेकिन कभी-कभी यह Fame (मशहूरियत) इंसान को विवादों में भी डाल देती है. राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली मोनिका राजपुरोहित, जिन्हें लोग ‘बीकानेर की शेरनी सोनू’ कहते है, इसकी एक बड़ी मिसाल है.
कौन है सोनू उर्फ मोनिका?
मोनिका बीकानेर के वल्लभ गार्डन इलाके की रहने वाली है. सिर्फ 22 साल की उम्र में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेबाक राजस्थानी अंदाज से लाखों Followers बना लिए. वे अपनी रील्स में राजस्थानी संस्कृति और दबंग डायलॉग्स के लिए जानी जाती है, जिससे वे युवाओं के बीच काफी Popular हो गई.
विवादों से नाता और पुलिस केस
मोनिका का नाम ‘शेरनी’ तो है, लेकिन वे अक्सर विवादों में रहती है. अगस्त 2024 में उन्होंने अफीम खाते हुए एक वीडियो डाला, जिससे काफी बवाल मचा. इसके बाद बीकानेर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मोनिका और उनकी बहन को हिरासत में लिया. पुलिस को उनके पास से नशीला पदार्थ भी मिला था.
मारपीट और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
हाल ही में (2025-2026 के बीच) जोधपुर हाईवे पर मोनिका का एक मारपीट वाला वीडियो वायरल हुआ. उनकी कार की टक्कर किसी दूसरी गाड़ी से हो गई थी, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया. लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें काफी Troll किया और कहा कि गलती होने के बाद भी उन्होंने दबंगई दिखाने की कोशिश की.
कमाई का जरिया (Income)
सोनू की कुल संपत्ति का सटीक पता तो नहीं है, लेकिन एक Influencer होने के नाते वे स्थानीय दुकानों और ब्रांड्स का प्रचार करती है. राजस्थान में कार्यक्रमों और ओपनिंग में गेस्ट के तौर पर जाना और यूट्यूब और इंस्टाग्राम के विज्ञापनों से होने वाली कमाई भी है. वे हर महीने लाखों रुपये कमाती है, लेकिन पुलिस केसों की वजह से उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा है.