Live
Search
Home > मनोरंजन > ‘ये नशा ही तो…’, रेड Bikini में ऐसी थिरकी Sofia Ansari, देखने वाले भी हुए Out of Control..!

‘ये नशा ही तो…’, रेड Bikini में ऐसी थिरकी Sofia Ansari, देखने वाले भी हुए Out of Control..!

Sofia Ansari Hot Video : इन दिनों लोगो को कॉमेडी से ज्यादा कुछ और ही देखना पसंद आ रहा है और फिर ऐसे में हर कोई सोफिया अंसारी को सर्च करना नहीं भुलता है. सोफिया अंसारी का पुराना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Written By: Sanskriti jaipuria
Last Updated: 2025-09-12 16:22:18

Sofia Ansari Hot Video : सोशल मीडिया की दुनिया में एक नाम तेजी से उभरा है – सोफिया अंसारी. उनकी बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज ने इंटरनेट पर सनसनी मचा रखी है. हाल ही में उनका एक पुराना डांस वीडियो एक बार फिर से वायरल हो गया है, जिसे देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.

सोफिया अंसारी का एक हॉट रील वीडियो, जिसे उन्होंने 13 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “Nasha” कैप्शन के साथ शेयर किया था, अब तक 11.5 मिलियन यानी 1 करोड़ 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं, इस वीडियो को 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. वीडियो में सोफिया का ग्लैमरस लुक और डांस मूव्स इतने दिलकश हैं कि लोग बार-बार इसे देख रहे हैं.

 फैंस के कमेंट्स में छलका प्यार

सोफिया के इस वीडियो पर कमेंट सेक्शन में उनके चाहने वालों ने जमकर प्यार लुटाया है. कोई उन्हें “Dynamite” कह रहा है तो कोई “Hot and Gorgeous”. एक यूजर ने लिखा, “आपका ही नशा कर रहे हैं, तभी तो फॉलो कर रखा है आपको.” वहीं एक अन्य फैन ने तो यह तक कह दिया, “सोफिया, आपकी बॉडी दिल को छू जाती है.” इससे साफ है कि फैंस उनके स्टाइल और कॉन्फिडेंस के दीवाने हैं.

 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को दे रही हैं टक्कर

सोफिया अंसारी अब सिर्फ सोशल मीडिया स्टार नहीं रह गई हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 15.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो किसी भी टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. हर रील पर लाखों व्यूज और लाइक्स मिलते हैं. उनका एक फैन पेज Cute\_sofu9 भी है, जिसके करीब 1 लाख फॉलोअर्स हैं.

सोफिया की खासियत है उनका स्टाइलिश लुक और बोल्डनेस, जो उन्हें ट्रेंड में बनाए रखता है. अब तक उन्होंने इंस्टाग्राम पर 616 से ज्यादा पोस्ट शेयर किए हैं. उनके वीडियोज में जो आत्मविश्वास और चार्म दिखता है, वही उनकी सबसे बड़ी पहचान बन चुका है.

 ब्रांड्स की भी पहली पसंद बनीं सोफिया

सोफिया अंसारी अब कई बड़े ब्रांड्स का चेहरा भी बन चुकी हैं. युवा वर्ग में वो फैशन आइकन और ड्रीम क्रश मानी जाती हैं. उनकी हर नई रील का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. कई लोगों का तो कहना है कि, “सोफिया के वीडियो देखने के बाद नींद नहीं आती!”

 

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?