India News (इंडिया न्यूज़), Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Wedding at Luxurious Place: पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपना घर बसा चुकी हैं। अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल होने जा रहा है, जिसकी चर्चा सोमवार 10 जून से मीडिया में हो रही है। बता दें कि सोनाक्षी सिंह (Sonakshi Sinha) अपने ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) संग सात फेरे लेने वाली है। जी हां, बताया गया कि ये कपल 23 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाने वाले हैं। शादी की तारीख के साथ-साथ इस कपल के वेडिंग वेन्यू को लेकर भी खबर सामने आई है।

रिपोर्ट में बताया गया कि सोनाक्षी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्टोरेंट बास्टियन में शादी करने वाली हैं। तो यहां देखें इस रेस्टोरेंट की एक झलक जो मुंबई में कोहिनूर टॉवर में है।

यहां देखे रेस्टोरेंट बास्टियन की एक झलक

शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में नया रेस्टोरेंट खोला था, जो बेहद लग्जरी रेस्टोरेंट में से एक है, जो मुंबई के कोहिनूर टॉवर की सबसे ऊपरी मंजिल पर है।

Bigg Boss OTT 3: क्या जावेद जाफरी और मीका सिंह शो में लेंगे हिस्सा? जानिए उन्होंने क्या कहा – India News

यहां से दिखता है मुंबई का नजारा

इस रेस्तरां से मुंबई स्काईलाइन के 360 डिग्री दृश्य का अनुभव कर सकता है। इसमें आलीशान कैफे के साथ-साथ एक पूल भी शामिल है। 450 की सीट वाला ये रेस्त्रां देखने में काफी खूबसूरत है।

शादी में शामिल होंगे ये सेलेब्स

इस कपल की शादी में हीरामंडी स्टार कास्ट शामिल होने की खबर है। इसके अलावा एक्टर आयुष शर्मा, हुमा कुरेशी का भी नाम शामिल है। कहा जा रहा है कि इन्हें वेडिंग कार्ड भी पहुंच चुके हैं।

ब्रेकअप के बीच Aditya Roy Kapur को दामाद कहने पर चंकी पांडे ने किया रिएक्ट, Ananya Panday के पिता ने कही ये बात- India News

सोनाक्षी और जहीर की लव स्टोरी

इस कपल की प्रेम कहानी की शुरुआत बॉलीवुड के भाई जान यानी समलान खान की पार्टी से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात पार्टी में ही हुई थी। दोनों पहले अच्छे दोस्त बने और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई और अब ये मुलाकात शादी में बदले जा रही हैं।