India News (इंडिया न्यूज़), Sreela Majumdar, दिल्ली: बंगाली पसंदीदा और सुपरहिट एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार, जिन्हें मृणाल सेन, श्याम बेनेगल और प्रकाश झा जैसे गंभीर फिल्म मेकर्स का पसंदीदा माना जाता था, का शनिवार को उनके कोलकाता घर पर निधन हो गया हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस के परिवार ने साझा की हैं। पिछले तीन सालों से कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस 65 वर्ष के थी। उनके परिवार में उनके पति और बेटा हैं।
उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि श्रीला एक सशक्त एक्ट्रेस थीं जिन्होंने कई महत्वपूर्ण भारतीय फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं। उन्होंने कहा, “यह बंगाल फिल्म इंडस्टी के लिए एक बड़ी हार है और हम उनकी शानदार उपस्थिति को याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
श्रीला मजूमदार ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर मृणाल सेन के साथ कई फिल्मों में काम किया। मृणाल सेन की एकदिन प्रतिदिन (एंड क्वाइट रोल्स द डॉन, 1980), खारिज (द केस इज क्लोज्ड, 1982) और अकालेर संधाने (इन सर्च ऑफ फैमिन; 1981) में उनके किरदारों को हर तरफ सहारा जाता है। उन्होंने बॉलीवुड में भी कुछ फिल्मों में काम किया हैं। जिसमें श्याम बेनेगल की मंडी (मार्केट प्लेस, 1983), प्रकाश झा की दामुल (बॉन्डेड अनटिल डेथ, 1985) और उत्पलेंदु चक्रवर्ती की चोख (आई, 1983) शामिल हैं।
उन्होंने कुल मिलाकर 43 फिल्मों में काम किया हैं। श्रीला मजूमदार को फिल्म चोखेर बाली (ए पैशन प्ले, 2003) में ऐश्वर्या राय के लिए अपनी संवेदनशील आवाज डबिंग के लिए भी जाना जाता था, जिसे रितुपर्णो घोष ने डायरेक्ट किया था। उन्हें आखिरी बार कौशिक गांगुली की पालन में देखा गया था, जो एकदिन प्रतिदिन का सिक्वल थी।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Pragati Yatra: सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के वाल्मीकिनगर…
India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहा मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना…
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi News: संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के खरगोन पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल हथियार तस्कर…
Coffee's Side Effects On Kidney: कॉफी का उपयोग दुनियाभर में एनर्जी बूस्टर के रूप में…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi: उत्तर प्रदेश के मशहूर यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी को भी लॉरेंस…