संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
इंडिया न्यूज़ (Nushrratt And Sreenivas In Chatrapathi): हर एक एक्ट्रेस का सपना होता है कि उसको अपने करियर के दौरान एक ऐसी फिल्म मिले जो उसके करियर को पलट के रख दें जो एक बड़ी बजट की हो और उसके नाम के आगे लगकर उसकी शोभा बढ़ा दे। ऐसे में ही एक एक्शन फिल्म छत्रपति जल्द ही लोगों के सामने आने वाले हैं। वहीं इसें लेकर यह बातें शुरू हो गई है कि इस फिल्म में कौं से हीरोइन काम करने नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक पता चला है कि नुसरत भरूचा छत्रपति के हिंदी रीमेक में फीमेल लीड का किरदार निभा सकते हैं। वहीं उनके ऑपोजिट श्रीनिवास बेलमकोंडा भी नजर आएंगे।
वही बता दे कि छत्रपति के हिंदी रीमिक्स से श्रीनिवास बेलमकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं और इस फिल्म में वह नुसरत भरुचा के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। बातें ये भी चल रही है कि शायद इस फिल्म में नुसरत भरूचा का अलग अवतार देखा जा सकता है। जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा।
अगर नुसरत भरूचा के किरदार के बारे में बात करें तो फिल्म छत्रपति में अपने किरदार को लेकर नुसरत ने कहा “मैं बहुत एक्साइटेड हूं, लेकिन उसके साथ ही मुझे डर भी लग रहा है, यह मेरी पहली पैन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है और इससे ज्यादा बेहतर चीज के लिए मैं मांग भी नहीं सकती, मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं, ऐसी टीम के साथ काम करने के लिए जिसमें मुझे ब्रिलियंट टेक्निक सीखने को मिले और एक अमेजिंग को स्टार के साथ काम करने को मिले”
श्रीनिवास बेलमकोंडा ने भी अपने विचारों को साझा करते हुए कहा “नुसरत भरूचा के साथ काम करना बहुत ही अतुल्य होने वाला है, मेरे लिए कैमरा को फेस करना काफी आसान हो गया क्योंकि मुझे उन्होंने काफी कंफर्टेबल फील कर आया, यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है इसीलिए छत्रपति मेरे लिए बहुत खास है और हम बस आशा कर सकते हैं कि ऑडियंस को भी यह पसंद आए, मैं 12 मई के लिए बहुत एक्साइटेड हूं”
डॉ. जयंतीलाल गढ़ा पेन स्टूडियो छत्रपति को पेश करने जा रहे हैं। इसके साथ ही बता दे कि वी.वी.विनायक इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। वहीं इस फिल्म को वी. विजयेंद्र ने लिखा है और यह फिल्म एस.एस. राजामौली की प्रभास स्टारर फिल्म का ऑफिशियल रीमेक है। जिसका टाइटल सेम रखा गया है। इस फिल्म में प्रॉमिस किया गया है कि इसके अंदर वही पुराना खेल और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस लोगों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म में भाग्यश्री, शरद केलकर और करण सिंह छाबड़ा भी काम करने वाले हैं। नही बता दें की यह श्रीनिवास बेलमकोंडा के लिए बहुत बड़ा बॉलीवुड डेब्यू है। जो 12 मई 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़े: यशराज फिल्म्स स्पा यूनिवर्स में शरवरी वाघ को किया गया शामिल, लेडी वर्जन में स्पा यूनिवर्स को बनाने की तैयारी
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.