संबंधित खबरें
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Saif Ali Khan ने अस्पताल से आते ही खा ली इन लोगों की नौकरी, ठीक होते ही उठाया बड़ा कदम…करीना कपूर ने दिया साथ
India News (इंडिया न्यूज़), Mahesh Babu Film Guntur Kaaram Lathi Charge Cop Injured: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। महेश बाबू के फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का बेसब्री से इंतजार है। मूवी कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अब एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया है। महेश बाबू ने गुंटूर में इस मूवी को प्रमोट किया। लेकिन यहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे हाय तौबा मच गई। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एक्टर महेश बाबू की आने वाली फिल्म के ‘गुंटूर कारम’ का गुंटूर में प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन किया गया था। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें प्री-रिलीज इवेंट के दौरान भगदड़ मचती दिख रही है। यहां माहौल इतना खराब हो गया कि लाठी चार्ज तक की नौबत आ गई। इस भागम-भाग में पुलिस तक को चोट लग गई है।
दरअसल, महेश बाबू को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भागम-भाग में बैरिकेड्स तोड़ दिए गए। भीड़ को कंट्रोलर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ गया। इस भाग-दौड़ में एक पुलिस वाले को चोट लग गई। सोशल मीडिया पर प्री-रिलीज इवेंट का ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। इस फिल्म की टीम की तरफ से अभी तक बारे में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। इसके पहले महेश बाबू ने गुंटूर पुलिस को इवेंट के दौरान उनके व मेकर्स के साथ सहयोग करने के लिए थैंक्यू किया था।
#WATCH | Andhra Pradesh: A police official identified as Venkata Rao, Sub Inspector at Old Guntur police station, was injured in a stampede during the pre-release event of 'Guntur Kaaram' featuring actor Mahesh Babu in Guntur district. pic.twitter.com/rCHO1OmEeZ
— ANI (@ANI) January 10, 2024
एक्टर महेश बाबू की फिल्म इसी 12 जनवरी को रिलीज हो रही है। मूवी में महेश बाबू के अलावा श्रीलीला भी मुख्य भूमिका में हैं।
Thank you, Guntur!! ♥️
Celebrating the film in my hometown surrounded by so much love, is a timeless memory that I will hold close to my heart. Love you all, my superfans and I look forward to seeing you again…very soon!! ♥️♥️♥️ Sankranthi begins now!! 🎉 #GunturKaaram— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) January 10, 2024
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.