India News (इंडिया न्यूज़), Ayushmann Khurrana, दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत और दम पर अपने नाम को आगे बढ़ाया है। इन्हें सितारों में आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल है। आयुष्मान खुराना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदारों को निभाया है। वह हमेशा से ही हटके किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। वही आयुष्मान की फिल्मों में ग्लैमर से ज्यादा सोशल मैसेज को अहमियत दी जाती है। वही आज एक्टर के 39वां जन्मदिन पर हम उनकी इंडस्ट्री में 11 साल पूरे होने के सफर के बारे में आपको बताएंगे।
आयुष्मान खुराना का जन्म पंजाब में हुआ। वहीं वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और उनका असली नाम निशांत खुराना है। आयुष्मान हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे इसीलिए उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान थिएटर भी ज्वाइन किया था। वही फिल्मों में काम करने की चाहत उन्हें मुंबई खींच लाई।
इसके साथ ही बता दे कि आयुष्मान खुराना कम बजट की फिल्मों के साथ धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं। आज आयुष्मान की गिनती उन बड़े सितारों में की जाती है। जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर फिल्मों में आने से पहले टीवी स्टार हुआ करते थे। बता दे की आयुष्मान खुराना ने एमटीवी रोडीज का दूसरा सीजन जीता था। इसके अलावा उन्होंने एमटीवी रॉक ऑन, इंडियाज गॉट टैलेंट, म्यूजिक का महामुकाबला और जस्ट डांस जैसी टीवी शो को होस्ट भी किया है।
इसके साथ ही बता दे की टीवी शो के अलावा आयुष्मान खुराना छोटे पर्दे पर भी कम कर चुके हैं। उन्होंने एक थी राजकुमारी और कयामत जैसे सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इन सीरियल के जरिए उन्हें घर-घर में पहचाने जाने लगा था लेकिन टीवी पर वह बेहद कम वक्त के लिए ही नजर आए।
ऐसे में टीवी सीरियल्स में महज 6 महीने काम करने के बाद आयुष्मान खुराना ने अपना मन बदल लिया और छोटे पर्दे को छोड़ दिया। इस दौरान आयुष्मान खुराना ने कहा था कि वह सीरियल एक ही राजकुमारी को छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही वह टेलीविजन पर किसी फिक्शन में एक्टिंग करते हुए नहीं दिखाई देंगे और अब वह खासतौर पर एमटीवी के लिए ही काम करेंगे।
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…