ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / OMG 2 Story Leak: OMG 2 की कहानी हुई लीक, वायरल पोस्ट में किया गया खुलासा

OMG 2 Story Leak: OMG 2 की कहानी हुई लीक, वायरल पोस्ट में किया गया खुलासा

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 14, 2023, 9:15 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

OMG 2 Story Leak: OMG 2 की कहानी हुई लीक, वायरल पोस्ट में किया गया खुलासा

OMG 2 Story Leak

India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Story Leak, दिल्ली: अक्षय कुमार की जल्द आने वाली फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। OMG 2 के फिल्म का टीजर भी कुछ दिनों पहले ही रिलीज किया गया था। जिसपर कई लोग ऐसे थे, जिन्होंने आपत्ति भी जताई थी। दर्शकों का कहना था की टीजर में दिखाया सीन धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहा है। जिसको देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया गया है। वहीं अब फिल्म को रिव्यू कमिटी के पास भेजा गया है। लेकिन इस ही बीच फिल्म की कहानी लीक हो चुकी है।

लीक हुई ओएमजी 2 की कहानी

खबरों के हिसाब से एक रेडिट यूजर ने अक्षय की फिल्म की कहानी को सभी के सामने खुल कर रख दिया है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है की OMG 2 की कहानी एक गे लड़के पर आधारि है। कहानी में लड़के को कॉलेज के अदंर उसकी सेक्सुअलिटी के लिए बहुत परेशान किया जाता है।

जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता हैं। जिसके बाद फिल्म में कॉलेज के प्रोफेसर पंकज त्रिपाठी बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं। जिससे कॉलेज के बच्चे सभी चीजों को सीखें और कॉलेज में बुलिंग कम हो जाए। वहीं फिल्म के अंदर धार्मिक लोग इसका विरोध करते है और इसको भगवान के नियति के खिलाफ बताते है। जिसके बाद भगवान शिव का किरदार कर रहें अक्षय पंकज की मद्द करते है।

फिल्म के विरोध का कारण क्या?

बता दें की अभी इस कहानी की कोई पुष्टि नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कहानी में कोई मेरिट नहीं है। वहीं फिल्म की असली कहानी का खुलासा तो फिल्म के रिलीज होने के हाद ही हो गया। वहीं फिल्म को टीजर में दिखाए कुछ सीन की वजह से ट्रोल कियी जा रहा था, लेकिन अभी फिल्म को सीबीएफसी से सर्टिफिकेट मिलना बाकी है।

इसके साथ ही बता दें की फिल्म OMG 2 को अमित राय ने डायरेक्टर किया हा। वहीं इसमें पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और अरुण गोविल भी नजर आने वाले है और यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका क्लैश सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के साथ होने वाला है।

 

ये भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा की सांस और भाई ने मिलकर किया तड़के दार डांस, वीडियों हुआ वायरल

Tags:

akshay kumarOMG 2omg 2 controversyPankaj TripathiYami Gautamअक्षय कुमार

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT