7
Retirement : संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह अरिजीत सिंह ने अचानक प्लेबैक सिंगिंग (फिल्मों में गाना) छोड़ने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया है. लेकिन इस खबर में सबसे दिलचस्प मोड़ सलमान खान के साथ उनका कनेक्शन है. सोशल मीडिया पर लोग इसे एक ‘अजीब इत्तेफाक’ और ‘किस्मत का खेल’ बता रहे है.
2016 की वो ‘अनसुनी’ दुआ बात साल 2016 की है, जब फिल्म ‘सुल्तान’ के गाने ‘जग घूमेया’ को लेकर अरिजीत और सलमान के बीच अनबन चल रही थी. उस समय अरिजीत सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर सलमान खान से माफी मांगी थी. उन्होंने भावुक होकर लिखा था, प्लीज मेरा गाना फिल्म से मत हटाइए, मैं चाहता हूं. कि आपके इस गाने के साथ मैं अपनी लाइब्रेरी (करियर) से सम्मान के साथ रिटायर हो सकूं . उस वक्त सलमान ने उनकी बात नहीं मानी थी और वह गाना किसी और से गवाया गया था.
अब करीब 10 साल बाद, इत्तेफाक देखिए कि अरिजीत सिंह का आखिरी रिलीज गाना सलमान खान की ही फिल्म का है. सलमान की आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Battle of Galwan) का देशभक्ति गीत ‘मातृभूमि’ अरिजीत का आखिरी प्लेबैक सॉन्ग बन गया है. इस गाने के रिलीज होने के तुरंत बाद अरिजीत ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
दुश्मनी से दोस्ती तक का सफर अरिजीत और सलमान के बीच यह ‘कोल्ड वार’ 2014 के एक अवॉर्ड फंक्शन से शुरू हुई थी, जो 9-10 साल तक चली. लेकिन पिछले साल ‘टाइगर 3’ के साथ दोनों के बीच सुलह हो गई थी. सलमान ने खुद बिग बॉस में कहा था कि अब वे अच्छे दोस्त है.