India News ( इंडिया न्यूज़ ) kBC 15 Suhana Khan Answered Wrongly : सोनी टीवी का रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ इन दिनों खूब लाइमलाइट में बना हुआ है। शो कभी कंटेस्टेंट की वजह से तो कभी अमिताभ बच्चन की वजह से चर्चा में आता रहता है। वहीं अब एक बार फिर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सोशल मीडिया पर चाय हुआ है। दरसअल,शो के हाल ही में एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ है जिसे देख हर कोई हैरान रह गया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में सुहाना खान समेत ‘द आर्चीज’ की पूरी स्टारकास्ट ने शिरकत की, लेकिन इस दौरान सुहाना खान से ऐसा सवाल पूछा गया कि वो कभी भूल नहीं पाएंगी।
बिग बी ने पूछा सवाल
दरअसल, सुहाना के साथ अमिताभ बच्चन ने ‘केबीसी’ में सुपर संदूक राउंड खेला, जिसमें 90 सेकंड में कंटेस्टेंट्स को ज्यादा सवालों के जवाब देने का चैलेंज दिया जाता है और हर एक सवाल के सही जबाव के लिए उन्हें 10,000 रुपये मिलते हैं। इस राउंड को बिग बी ने सुहाना खान के साथ खेला। इस दौरान उनके साथ जोया अख्तर भी मौजूद थीं।
सुहाना खान दिया ये जवाब
वहीं खेल की शुरुआत में बिग बी ने सुहाना से सबसे पहला सवाल पूछा कि इन अवार्ड्स में से शाहरुख खान को अब तक कौन सा सम्मान नहीं मिला है ? इसके बाद वो उनके आगे 4 ऑप्शन रखते हैं 1. पद्म श्री 2.लेजन ऑफ ऑनर 3. ल एतोइल द ओर 4 वोल्पी कप। इस सवाल का सही जवाब था ‘ऑप्शन 4 वोल्पी कप, लेकिन सुहाना ने इस सवाल का गलत जवाब दिया। उन्होंने कहा शाहरुख खान को पद्म श्री नहीं मिला है। जब ये राउंड खत्म हुआ तो अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘बेटी को पता ही नहीं है कि पिता को कौन सा अवार्ड मिला है।’ इसके बाद बिग बी ने सुहाना को समझाया कि शाहरुख खान को साल 2005 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें – Jyoti Amge Birthday: दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे के जन्मदिन पर उनसे जुड़ीं ये खास बात आपको जरूर जानना चाहिए