संबंधित खबरें
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
रिवीलिंग ड्रेस पहन इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कराया फोटोशूट, डिलीवरी के बाद इस चीज से कर रही स्ट्रगल, जानें क्या है वजह?
पुष्पा 2 स्क्रीनिंग भगदड़ में घायल बच्चे की हालत गंभीर, दिया गया वेंटिलेटर सपोर्ट, जानें क्या है स्थिती?
India News (इंडिया न्यूज़),Suhana Khan, दिल्ली: डेट नाइट पर जाना है लेकिन कुछ भी समझ नहीं आ रहा कैसे कपङे पहनें कैसे मेकअप करें, तो टेंशन की कोई बात नहीं क्योंकि आज हम आपको डेट नाइट पर रेडी होने के लिए कुछ ब्यूटी और फैशन टिप्स बताने वाले हैं। जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगे।
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं लेकिन डेब्यू के पहले से भी वो अपने फैशन सेंश की वजह से खबरों में छाई रहती हैं। हाल ही में सुहाना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। सुहाना का यह लुक आपके कई ओकेजन्स के लिए परफेक्ट साबित होगा। आप इस लुक को कैरी करके ब्रंच या डेट नाइट पर जा सकती हैं।
वहीं अगर बात करें सुहाना के मेकअप की तो अपने इस लुक में सुहाना ने काफी लाइट मेकअप किया है। अपनी रेड स्ट्रैपलेस कोर्सेट Dress के साथ उन्होनें मिनिमल मेकअप अप्लाई किया है। जो सुहाना के लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना रहा है। सुहाना ने अपने लाइट मेकअप लुक में मिनिमल बेस के साथ आईज़ के लिए मेकअप का लाइट स्ट्रोक और चीक्स पर लगा हल्का सा ब्लश अप्लाई किया है। जो उनके आउटफिट और लुक को पूरी तरह से कॉम्पलिमेंट कर रहा है। लिप्स को हाइलाइट करने के लिए सुहाना ने न्यूड लिपस्टिक का ऑप्शन चुना और साथ ही अपने इस लुक को कंपलीट करने के लिए उन्होनें बालों के साथ कोई भी एक्सपेरिमेंट ना करते हुए उन्हें सिर्फ खुला छोङा है। जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा निखार रहा है।
सुहाना का नेचुरल ग्लैम ही उन्हें लाइमलाइट में बनाए रखता है। जब बात फैशन की आती है तो सुहाना बॉलीवुड की कई दिग्गज फैशनिस्टा को भी पीछे छोड़ देती हैं। जिस वजह से ही सुहाना का यह नया लुक लोगों को उनका दीवाना बना रहा है। सुहाना का यह आउटफिट और मेकअप कांबीनेशन कमाल का है। और साथ ही ये इतना सिंपल है कि इसे कोई भी कैरी कर सकता है। सुहाना ने अपने मेकअप लुक में सिर्फ लाइट बेस, आईलाइनर और काजल को चुना है। जो एकदम सिंपल और एलिगेंट लुक है।
ये भी पढ़े: डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा ब्यूटी का राज है क्या राज, जानें प्रीति का राज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.