India News (इंडिया न्यूज़), Sunil Grover and Kapil Sharma Pose With Rihanna At Anant-Radhika Pre Wedding: इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) की फैन फॉलोइंग सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी ज्यादा है। हाल ही में देश के फेमस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना शामिल हुई थीं। कई बॉलीवुड सेलेब्स संग रिहाना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। इस बीच पॉप स्टार रिहाना के साथ अब कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की एक अनदेखी फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सुनील ग्रोवर ने रिहाना संग फोटो की शेयर
आपको बता दें कि कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस फोटो में सुनील और कपिल शर्मा हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना संग पोज देते हुए दिखाई दे रहें हैं। लेकिन इस फोटो को देखने के बाद आपको ये जानने में देरी नहीं लगेगी कि ये एक फेक फोटो है। जी हां, असली फोटो में रिहाना के साथ दो पैपराजी मौजूद हैं। सुनील की इस एडिट की हुई फोटो पर फैंस लाइक करने के साथ मजेदार कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
फैंस इस फेक फोटो को देख अपनी हंस को कंट्रोल नहीं कर पा रहें हैं। बता दें कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं हुए थे।
एक साथ नजर आएंगे कपिल और सुनील
यह भी पढ़े: Sara Ali Khan Injured: फिल्म प्रमोशन के दौरान हादसे का शिकार हुईं सारा अली खान, जले पेट की वीडियो की शेयर
भारी विवाद के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर एक बार फिर से साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों कॉमेडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपल शर्मा शो’ के जरिए दोबारा से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि 30 मार्च से कपिल और सुनील के इस कॉमेडी शो को हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Salman-Aamir-Shah Rukh Khan ने अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग पार्टी में परफॉर्मेंस के लिए वसूली मोटी रकम