Sunita Ahuja On Govinda: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच आए-दिन कुछ ना कुछ ऐसी बातें सुनने को मिलती हैं, जो लोगों को हैरान करती हैं. अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जानी वाली सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में गोविंदा को लेकर कहा कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी. साथ ही उन्होंने एक लड़की का भी जिक्र किया है. इन बातों से एक बार फिर चर्चाओं और अफवाहों का बाजार गरम हो गया है.
सुनीता आहूजा ने क्या बोला?
हाल ही में जूम पर मिस मालिनी के पॉडकास्ट का प्रोमो जारी हुआ है. इसमें सुनीता आहूजा मेहमान के तौर पर हैं. इस प्रोमो में सुनीता आहूजा ने कहा, ‘ऐसी लड़कियां बहुत आती हैं , लेकिन तुम थोड़ी बेवकूफ हो. तुम 63 के हो गए हो, तुम्हें टीना की शादी करवानी चाहिए, यश का करियर है. मैं गोविंदा को माफ नहीं करूंगी.’ हालांकि आपको बता दें कि अभी पूरा वीडियो जारी नहीं किया गया है.
सतर्क हो जा बेटा
प्रोमो में आगे सुनीता आहूजा ने कहा, ‘मैं नेपाल की हूं, खुखरी निकाल दूंगी ना, तो सबकी हालत खराब हो जाएगी. इसलिए बोलती हूं, सतर्क हो जा बेटा, अभी भी.’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोविंदा का बेटा होने के बावजूद यशवर्धन ने कभी अपने पिता से मदद नहीं मांगी और गोविंदा ने भी उसे पेशेवर सहयोग नहीं दिया. सुनीता आहूजा ने गोविंदा के बाप की जिम्मेदारियों पर सवाल उठाया.
तलाक की अफवाहों को किया था खारिज
पिछले साल गोविंदा और सुनीता आहूजा के बीच तलाक की अफवाहों ने खूब तूल पकड़ा था. लेकिन दोनों ने गणेश चतुर्थी के मौके पर सफाई देते हुए इसे खारिज किया था और बोला था ऐसा कुछ नहीं है. अब इन बयानों के सामने आने के बाद एक बार फिर से दोनों के बीच दूरियां बढ़ने को लेकर कयास लग रहे हैं.
एक नजर गोविंदा और सुनीता आहूजा के निजी जीवन पर
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 1987 में हुई थी. इस जोड़े ने अपनी शादी को कई वर्षों तक छुपाए रखा था. फिर 1989 में दोनों ने अपनी बेटी टीना के जन्म के बाद इस शादी को सार्वजनिक रूप से घोषित किया.