India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol and Ameesha Patel Celebrate Gadar 2 300 Crore Collection: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया हुआ हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) भी अपनी एक्टिंग से लोगों की वाहवाही लूट रहें हैं। अब इसी बीच ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कुछ इस कदर गर्दा उड़ाया है, जिसकी चर्चा हिंदी सिनेमा में लंबे समय तक होने वाली है।

रिलीज के 8 दिन में ‘गदर 2’ ने कमाई के मामले में 300 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ कारोबार कर लिया है। अब ऐसे में फिल्म की इस अपार सफलता को लेकर सनी देओल और अमीषा पटेल ने दिल खोलकर जश्न मनाया है। इस खास मौके का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

‘गदर 2’ की बंपर कमाई का सनी-अमीषा ने मनाया जश्न

आपको बता दें कि मौजूदा समय में सनी देओल और अमीषा पटेल दुबई में अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को प्रमोट कर रहें हैं। रिलीज के 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। ‘गदर 2’ की इस सक्सेस को दुबई में अमीषा पटेल और सनी देओल ने एक स्टूडियो में ढ़ोल और नगाड़ों के साथ सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके का लेटेस्ट वीडियो अमीषा पटेल ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें ये दोनों कलाकार केक काटकर ‘गदर 2’ की इस सुपर सक्सेस का दिल खोलकर जश्न मनाते हुए नजर आ रहें हैं।

इसके अलावा सनी देओल ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ‘गदर 2’ की सक्सेस की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “वो कहते हैं कि प्यार को मापा नहीं जा सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि हर दिन, हर दिन आप सभी से बहुत प्यार मिल रहा है। गदर 2 और तारा सिंह हमेशा के लिए ऋणी हैं। हिन्दुस्तान जिंदाबाद।”

साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी ‘गदर 2’

इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की बात की जाए तो उसमें शाहरुख खान की ‘पठान’ का नाम शामिल है। इस साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म ने 543 करोड़ का रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। अब 304 करोड़ के साथ सनी देओल की ‘गदर 2’ की इस साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।

 

Read Also: Don 3 में रणवीर सिंह संग कियारा आडवाणी नहीं बल्कि कृति सेनन निभाएंगी मेन लीड रोल, देखें वीडियो (indianews.in)