Live
Search
Home > मनोरंजन > Sunny Deol: जब-जब सनी देओल ने फिल्मों में पहनी पगड़ी, बड़े पर्दे पर मचा धमाल ! क्या ‘बॉर्डर 2’ में फिर करेंगे बवाल?

Sunny Deol: जब-जब सनी देओल ने फिल्मों में पहनी पगड़ी, बड़े पर्दे पर मचा धमाल ! क्या ‘बॉर्डर 2’ में फिर करेंगे बवाल?

Sunny Deol Movies: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' से छाए हुए हैं. एक्टर ने जब भी सरदार की भूमिका निभाई, तब उनकी फिल्में हिट साबित हुईं. इस लिस्ट में 'सिंह साब द ग्रेट', 'गदर : एक प्रेम कथा' जैसी फिल्में शामिल हैं.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-13 16:44:44

Sunny Deol Films As Sardaar: बॉलीवुड में जब भी देशभक्ति, क्रोध, जज्बा और सरदार के शान की बात होती है, तो सबसे पहले सनी देओल का नाम लोगों के जहन में आता है. अपने करियर में सनी देओल ने कई बार सरदार के किरदार निभाए हैं और हर बार दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ी है. फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ में सनी देओल ने तारा सिंह के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब सवाल ये है कि क्या सनी देओल आगामी फिल्म बॉर्डर 2 फिर से सरदार के रूप में तहलका मचाएंगे? जानिए उन फिल्मोंं के बारे में, जिनमें अभिनेता सरदार के किरदार में दिखे.

गदर: एक प्रेम कथा

अनिल शर्मा के निर्देशन में साल 2001 में फिल्म गदर: एक प्रेम कथा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल ने सरदार तारा सिंह की भूमिका अदा की थी. उन्होंने अपने किरदार से फिल्म में जान डाल दी थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर हुई थी. लगभग 18 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भारत में 76.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में अमीषा पटेल, अमरीष पुरी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें तारा सिंह अपनी पत्नी शकीना को पाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाते हैं. 

सिंह साब द ग्रेट

साल 2013 में सनी देओल अभिनीत फिल्म सिंह साब द ग्रेट रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिनेता ने सरनजीत सिंह की भूमिका निभाई थी. हालांकि, इस फिल्म ने बजट के बराबर ही कमाई की थी और यह औसत फिल्म साबित हुई थी. फिल्म में सनी देओल के अलावा उर्वशी रौतेला, शिखा चतुर्वेदी और प्रकाश राज मुख्य भूमिका में हैं. 

बॉर्डर 

फिल्म‘गदर’ से पहले साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ में सनी देओल ने सिख फौजी मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था. यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ जैसे आदि कलाकार मौजूद थे. 

जो बोले सो निहाल

फिल्म ‘जो बोले सो निहाल’ में सनी देओल ने हवलदार निहाल सिंह का दमदार किरदार निभाया था. फिल्म में उनके सरदार के किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म का निर्देशन राहुल रवाली ने किया है. इस फिल्म में भी अभिनेता ने अपने किरदार से लोगों को ध्यान खींचने का काम किया था. 

MORE NEWS

क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण सेहत के लिए पावर बूस्टर सुपरफूड्स तनाव से राहत चाहिए? रोजाना शांति पाने के लिए अपनाएं ये आसान आदतें