India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Box Office Collection: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ‘गदर 2’ को लोग काफी पसंद कर रहें है। ‘गदर 2’ ने 5 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसकी खुशी सनी देओल अपनी टीम के साथ मना रहें हैं। इस दौरान का सनी देओल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सनी अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहें हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर हुई शानदार कमाई
आपको बता दें कि तारा सिंह और सकीना ने एक बार फिर गदर से अपना जलवा दिखाया है। सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी को पहले जितना ही प्यार मिला है। हर कोई इस जोड़ी को दोबारा देखना चाहता है। ‘गदर 2’ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शानदार कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन 228 करोड़ हो गया है।
सनी देओल ने मनाई खुशी
सनी देओल की ‘गदर 2’ ने पांचवे दिन 55.40 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 228.98 करोड़ हो गया है। इस फिल्म का इतना कलेक्शन होने पर सनी देओल बेहद खुश हैं। सामने आए इस वीडियो में ‘गदर 2’ की टीम सनी पाजी को बताती है कि फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है, जिसके बाद पूरी टीम मिलकर तालियां बजाती है और खुशी जाहिर करती है।
फैंस ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘भाई मूवी इमोशन क्रिएट करने में सक्सेसफुल रही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘300 करोड़ से ज्यादा जाएगा।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘लव यू सनी पाजी गदर 2।’
2001 में आई गदर का सीक्वल ‘गदर 2’
‘गदर 2’ की बात करें तो ये साल 2001 में आई फिल्म की सीक्वल है। गदर की स्टारकास्ट ही इसके सीक्वल में नजर आई। सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। वहीं मनीष वाधवा ने विलेन का किरदार निभाया है। ‘गदर 2’ को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है।