Sunny Deol Films: सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचा रहें हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों रिलिज हो चुकी है और दुनियाभर में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म ग्लोबल लेवल पर रिलीज होगी, लेकिन इससे पहले एक दिलचस्प सवाल फिर चर्चा में आ गया है-आखिर ऐसी कौन-सी जगह है, जहां सनी देओल की फिल्में आज भी रिलीज नहीं हो पातीं?
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि सनी देओल की फिल्मों को पाकिस्तान में मंजूरी नहीं मिलती. वहां उनकी फिल्मों पर लंबे समय से रोक लगी हुई है. यही वजह है कि पड़ोसी मुल्क में उनके नाम को लेकर अक्सर बहस छिड़ जाती है.
‘बॉर्डर 2’ को लेकर जबरदस्त क्रेज
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. सनी देओल के साथ इसमें वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह और सोनम बाजवा अहम भूमिका में हैं. करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर सर्च ट्रेंड तक, हर जगह सनी देओल और उनकी फिल्म चर्चा में हैं.
वर्ल्डवाइड रिलीज, लेकिन कुछ देशों में नहीं
फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग के बाद जो शुरुआती प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, उनमें इसे दमदार और प्रभावशाली बताया जा रहा है. हालांकि, फिल्म दुनिया के कई देशों में रिलीज होगी, लेकिन गल्फ देशों-जैसे बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और UAE-में इसे रिलीज नहीं किया जाएगा. इसकी वजह फिल्म में दिखाया गया एंटी-पाकिस्तान कंटेंट बताया जा रहा है. वहीं पाकिस्तान में तो इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना शुरू से ही नहीं है.
सनी देओल की फिल्मों पर पाकिस्तान में बैन
‘बॉर्डर 2’ से पहले भी सनी देओल की कई देशभक्ति से जुड़ी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो सकीं. यह सिलसिला एक-दो फिल्मों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कई बड़ी फिल्मों को वहां हरी झंडी नहीं मिली. इन फिल्मों की कहानियां भारत-पाकिस्तान के तनाव और देशभक्ति के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिस वजह से इन्हें पाकिस्तान में अनुमति नहीं दी गई.
इस लिस्ट में ‘बॉर्डर’, ‘गदर’, ‘इंडियन’, ‘मां तुझे सलाम’ और ‘द हीरो’ जैसी चर्चित फिल्में शामिल हैं, जो भारत में सुपरहिट रहीं लेकिन पाकिस्तान में दर्शक इन्हें बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए.
आखिर क्यों खटकती हैं सनी देओल की फिल्में?
सनी देओल की फिल्मों को देखकर यह समझना मुश्किल नहीं है कि पाकिस्तान में उन पर रोक क्यों लगाई जाती है. उनकी फिल्मों में देशभक्ति, भारतीय सेना का सम्मान और भारत के प्रति मजबूत भावना को खुलकर दिखाया जाता है. यही राष्ट्रवादी तेवर उनकी फिल्मों को पाकिस्तान में विवादों के घेरे में ले आता है.और यही वजह है कि उनकी फिल्मों को पाकिस्तान में आज भी बैन का सामना करना पड़ता है.