संबंधित खबरें
बॉलीवुड की वो ऐसी 5 अश्लील फिल्में जिन्हे रिलीज़ से पहले ही कर दिया था बैन, लेकिन आज भी लोग देखते है इन्हे चोरी-छिपे!
Shahrukh के बिगड़ैल शहजादे का 'वो वाला' वीडियो हुआ वायरल, समीर वानखेड़े ने दिया ऐसा रिएक्शन, सुनकर किंग खान की बोलती हो गई बंद!
70 साल के एक्टर टीकू तलसानिया को आया हार्ट अटैक, क्रिटिकल कंडीशन में हुए अस्पताल में भर्ती, जानें अब कैसी है हालत?
शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'देवा' का पहला गाना 'भसड़ मचा' हुआ रिलीज, झूमने पर मजबूर कर देंगे एक्टर के डांस मूव्स
संगीत के सरताज इस सिंगर ने एक वादे की वजह से बीमार मधुबाला संग रचा ली थी शादी? 4 शादी होने के बावजूद भी बोले- 'औरतों को पहले…'
'चलो बुर्का पहनो', नमाज पढ़ो…', शाहरुख खान ने गुस्से से बौखलाकर पत्नी से कही ये बात, सुनकर परिवार के उड़ गए थे होश
India News (इंडिया न्यूज़), Sunny Deol in Udaipur, दिल्ली: बॉलीवुड कपल की सबसे फेवरेट डेस्टिनेशन उदयपुर जो उनकी शादियों के लिए बेस्ट प्लेस में से एक है। उसमें एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। लगातार यह डेस्टिनेशन रॉयल वेडिंग के लिए बॉलीवुड सितारों के साथ बड़े-बड़े लोगों द्वारा चुनी जा रही थी। वहीं कुछ दिन पहले यहां पर आमिर खान की बेटी आयरा खान की भी शादी हुई थी। ऐसे में फिल्म जगत के जाने-माने परिवार यानी कि देओल परिवार के घर एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है और इस शहनाई की वेन्यू के लिए उदयपुर को फाइनल किया गया है।
बता दे की एक्टर सनी देओल दोपहर करीब 1:00 बजे उदयपुर के “महाराणा प्रताप डबोक” एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के बीच स्पॉट किए गए। इसके बाद वह सीधा वेन्यू के लिए पहुंचे, यह वेन्यू उदयपुर शहर के पास “कोड़ियात स्थित ताज अरावली होटल” का है।
होटल पहुंचने के बाद इवेंट कंपनी की टीम से वेडिंग रिसेप्शन वेडिंग के सारी रिश्मों को लेकर बातचीत की, इसके साथ ही बता दे की सनी देओल का उदयपुर में स्पॉट होना रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही ये खबर फैंस के कानों तक पहुंची वह सभी उनकी एक झलक पाने के लिए और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए एयरपोर्ट पर भीड़ जमात खड़े थे। आखिर में बता दे की एक्टर को करीब रात 8 बजे उदयपुर से मुंबई के लिए वापस रवाना होते हुए भी देखा गया।
View this post on Instagram
जानकारी के लिए बताएं तो देओल परिवार में सनी देओल की बहन की बेटी यानी की भांजी की शादी होने वाली है। उदयपुर में यह शादी 29, 30 और 31 जनवरी को की जाएगी। वेडिंग फंक्शंस में सनी देओल के साथ परिवार के बाकी सदस्य धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, बॉबी देओल, ईशा देओल सहित परिवार के और भी लोग शामिल होंगे। बता दे की सनी देओल जैसे वेन्यू यानी ताज अरावली होटल को देखने के लिए गए थे। इस होटल में 10 दिन पहले ही आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी रचाई गई थी।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.