ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Gadar 2: सनी देओल ने ट्रेलर लॉन्च पर भारत-पाक के रिश्तों पर की बात, कहा "यह सब राजनीतिक ताकतों का खेल"

Gadar 2: सनी देओल ने ट्रेलर लॉन्च पर भारत-पाक के रिश्तों पर की बात, कहा "यह सब राजनीतिक ताकतों का खेल"

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : July 27, 2023, 10:46 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Gadar 2: सनी देओल ने ट्रेलर लॉन्च पर भारत-पाक के रिश्तों पर की बात, कहा

Gadar 2

India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2, दिल्लीअब तक की सबसे चर्चित फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की “गदर 2” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं फिल्म के ट्रेलर में सनी औल अमीषा को साथ देखा गया था। वहीं इश दौरान एक्टर ने भारत-पाक के रिश्तों पर अपनी बयान दिया है। बातों के दौरान सनी देओल ने साफ तौर पर कह दिया कि दोनों मुल्कों के लोग तो शांती चाहते है लेकिन राजनीतिक ताकतें दोनों में नफरत पैदा कर रही है।

ट्रेलर लॉच पर सनी ने की गहरी बात

बता दें की सनी देओल ने कहा कि यह बात कुछ लेने देने की नहीं होती है, बात तो इंसानियत की है जिसमें झगड़े नहीं होने चाहिए। दोनों देशों में प्यार है, बस यहां सियासी खेल होता है। जिससे यह सारी नफरतें पैदा होती है और ऐसा ही आप गदर 2 में भी देखेंगे। जनता नहीं चाहती झगड़ना क्योकि आखिर में हम सब एक ही मिट्टी के है।

क्या है फिल्म गदर 2 की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो गदर 2 के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते आब बड़ा हो गया है। भारतीया सेना में तैनात जीते गलती से पाकिस्तान पहुंच जाता है और वहां उसपर जुल्म किया जाने लगया है। इस बारें में जब तारा सिंह को पता चलता है तो वह अपने बेटे जीते को बचाने के लिे एक बार फिर पाकिस्तान में जाता है। वहीं बता दें की फिल्म के अदंर आपको भरपुर एक्शन और ड्रामा देखने के मिलेगा।

कब होगी फिल्म रिलीज

बता दें की 22 सालों बाद फिल्म गदर को एक बार फिर पर्दें पर लाया जा रहा है। वहीं यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सभी सिनमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं युवाओ के अदंर देशभक्ति की भावना के जगाने के लिए यह एक दम सही मौका है। इसके साथ ही बता दें की गदर 2 की 11 अगस्त को एक और फिल्म से टक्कर होने वाली है और वह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 है। वहीं अब देखने वाली बात यह होगी की कौन सी फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ ज्यादा खिच पाएगी।

 

ये भी पढ़े: अमिताभ का पुराना ट्वीट हुआ वायरल दर्शकों ने कहा “आपसे ये उम्मीद नहीं थी”

Tags:

'गदर 2'Ameesha PatelGadar 2gadar 2 release dategadar 2 trailerSunny DeolSunny Deol filmtara singhअमीषा पटेलगदर 2 ट्रेलरगदर 2 रिलीज डेटसनी देओल

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT