Border 2 Teaser: सनी देओल की अपनी अपकमिंग वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. आए दिन फिल्म से जुड़े नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. फिल्म को लेकर बीते दिन पता चला था कि क्रिसमस पर ‘बॉर्डर 2’ का पहला गाना रिलीज किया जाएगा. वहीं अब वरुण धवन ने फिल्म का दमदार पोस्टर जारी करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दसांझ और अहान शेट्टी स्टारर ‘बॉर्डर 2’ के टीजर काफी इंतजार हो रहा है.
इसी बीच वरुण धवन ने फिल्म के टीज़र की रिलीज़ डेट की भी पुष्टि कर दी है, जिससे फैन्स के बीच एक्साइटमेंट का माहौल बन गया है. ‘बॉर्डर 2’ सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जो जनवरी 2026 में रिलीज़ होने वाली है. वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह खुद, सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आ रहे हैं.
16 दिसंबर को आएगा टीजर
वरुण ने टीज़र रिलीज़ डेट की भी अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन में लिखा है, “विजय दिवस का जोश, 1971 की जीत की याद, और साल का सबसे ग्रैंड टीज़र लॉन्च – एक साथ! ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र 16 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे IST पर रिलीज़ होगा. 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगा.”
एक रिपोर्ट के अनुसार 16 दिसंबर को सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी की मौजूदगी में टीज़र जारी होने के बाद, इसे 19 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म अवतार: फायर एंड ऐश के साथ दिखाया जाएगा. जेम्स कैमरून की इस फिल्म से सिनेमाघरों में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ के टीज़र को इसके साथ दिखाना सबसे कारगर मार्केटिंग रणनीतियों में से एक साबित हो सकता है.
कौन-कौन होगा लॉन्च में शामिल?
एक रिपोर्ट में प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि ‘बॉर्डर 2’ का मचअवेटेड टीज़र 16 दिसंबर, 2025 को मुंबई में कलाकारों और क्रू की मौजूदगी में रिलीज़ किया जाएगा. यह तारीख खास महत्व रखती है, क्योंकि 16 दिसंबर विजय दिवस है, जो 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की विजय की याद दिलाता है. सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी के साथ डायरेक्टर अनुराग सिंह और निर्माता भूषण कुमार और निधि दत्ता भी टीज़र प्रीमियर में शामिल होंगे. हालांकि दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है.