होम / Live Update / Sunny Leone की नई फिल्म Oh My Ghost इस लुक में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जानें कब रिलीज होगी यह फिल्म

Sunny Leone की नई फिल्म Oh My Ghost इस लुक में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जानें कब रिलीज होगी यह फिल्म

BY: Swati Singh • LAST UPDATED : December 20, 2022, 3:53 pm IST
ADVERTISEMENT
Sunny Leone की नई फिल्म  Oh My Ghost इस लुक में नजर आएंगी एक्ट्रेस, जानें कब रिलीज होगी यह फिल्म

Oh My Ghost Release Date: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है सनी लियोनी (Sunny Leone).एक्ट्रेस के लाखों फैंस है, जो सनी लियोनी को बेहद पसंद करते है. एक्ट्रेस से जुड़ी एक जानकारी सामने आई है, ‘ओह माई घोस्ट’ (Oh My Ghost) फिल्म के साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सनी लियोनी (Sunny Leone) अपना पहला कदम रखने जा रही हैं. जी हां ‘सिंधानई सेई’ मूवी फेम आर. युवान ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फैंटेसी हॉरर कॉमेडी के साथ यह फिल्म 30 दिसंबर, 2022 को स्क्रीन पर ये फिल्म रिलीज होने जा रही है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ मंजूरी दे दी है।

जानें कब रिलीज होगी सनी लियोनी की यह फिल्म

सनी लियोनी ने कुछ दिन पहले इस फिल्म से अपना लुक शेयर किया था, वहीं अब अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस ने ‘ओएमजी’ की रिलीज डेट के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है. एक्ट्रेस इस फिल्म में एक घमंडी रानी की भूमिका में नजर आएंगी. उनके किरदार की बात करें तो फिल्म में उनका नायिका और खलनायिका दोनों का ही रोल देखने को मिलने वाला है.

फिल्म में कैसा हो सनी लियोनी का किरदार

फिल्म के निर्देशक इस फिल्म और सनी लियोनी के किरदार के बारे में अहम जानकारी पहले ही दे चुके हैं. वहीं युवान ने बताया था कि, ‘सनी लियोनी के कैरेक्टर के बारे में खास बात ये है कि वो फिल्म की हीरो भी है और विलेन भी. कई ऐसे पल आएंगे, जहां वो एकदम सॉफ्ट लगेंगी और फिर ऐसे भी पल हैं, जहां वह अपना अहंकार भरा रूप भी दिखाती हैं. इस रोल में सनी लियोनी को दोनों तरह के इमोशन्स दिखाने थे और उन्होंने कमाल का काम किया है.’

Tags:

omgSunny Leone

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT