India News (इंडिया न्यूज़), Surbhi Jyoti and Sumit Suri Will Get Marriage: टीवी इंडस्ट्री में शादियों का सीजन शुरू हो गया है। हाल ही में, एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे संग शादी रचाई। अब फैंस को एक और खुशखबरी मिलने वाली है। बता दें कि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) भी शादी की प्लानिंग कर रहीं हैं। 35 साल की सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस काफी समय से सुमित सूरी (Sumit Suri) को डेट कर रही हैं। अब दावा किया गया कि कपल ने अपनी लाइफ को एक कदम आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है। सुरभि ज्योति और सुमित सूरी कुछ महीनों के अंदर शादी करने की प्लानिंग कर रहें हैं।
इस महीने में शादी करेंगे सुरभि ज्योंति और सुमित सूरी
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सुरभि ज्योति और सुमित सूरी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। सुमित पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रहते हैं। अब दावा है कि सुरभि अपने बॉयफ्रेंड सुमित संग मार्च में शादी करने के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कपल मार्च के पहले हफ्ते में शादी करने वाले हैं। दोनों 6 और 7 तारीख के बीच शादी रचाएंगे। इससे पहले दोनों की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो जाएंगे।
ट्रेडिशनल अंदाज में होगी कपल की शादी
सुरभि और सुमित की शादी के फंक्शन 4 मार्च से शुरू हो जाएंगे और शादी का जश्न 8 तारीख तक चलेगा। सूत्र के मुताबिक, “यह एक शानदार शादी होगी और 6 या 7 मार्च को होने की संभावना है। सुरभि ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है। कपल की शादी नॉर्थ इंडियन ट्रेडिशन के मुताबिक होगी। दोनों की शादी में परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्त शामिल होंगे।”
इस वजह से अपनी लाइफ को प्राइवेट रखती हैं सुरभि ज्योति
बता दें कि सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना ही पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने कभी अपने और सुमित के रिश्ते पर बात नहीं की है। एक इंटरव्यू में सुरभि ने अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की वजह बताते हुए कहा था, “मैं अपने लिए जो भी चाहती हूं, मैं हमेशा उसे हासिल कर लेती हूं। यह मेरी अपनी पसंद है। मैं एक अभिनेता और पब्लिक फिगर हूं, लेकिन मेरी निजी जिंदगी से किसी को लेना-देना नहीं है।”
Read Also:
- Raha Video: पापा Ranbir Kapoor की गोद में नजर आई बेटी राहा, क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल । Raha Video: Daughter Raha seen in father Ranbir Kapoor’s lap, cuteness won the hearts of fans (indianews.in)
- सबा और Soha ने पिता Mansoor Ali Khan को बर्थ एनिवर्सरी पर किया याद, इस खास जगह पहुंच कर शेयर की तस्वीरें । Saba and Soha remember father Mansoor Ali Khan on birth anniversary, shared pictures after reaching this special place (indianews.in)
- Bhool Bhulaiyaa 3: सामने आया ‘भूल भुलैया 3’ शूटिंग का अपडेट, Kartik Aaryan संग डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आए नजर । Bhool Bhulaiyaa 3: ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ shooting update revealed, director and producer with Kartik Aaryan appeared (indianews.in)