Sushant Singh Rajput Education: एक खुशदिल इंसान और मंझा हुआ कलाकार सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके फैन फॉलोइंग आज भी उतनी ही है. उन्हें केवल उनकी फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि उनकी तेज दिमागी क्षमता और पढ़ाई के शौक के लिए भी याद करते हैं. अक्सर उनकी पढ़ाई और उनके शौक लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते हैं. ऐसे में अगर आप बी इन सवालों का जवाब चाहते हैं कि आखिर सुशांत सिंह र्जपूत कितने पढ़े-लिखे थे और क्या सच में उन्होंने IIT की परीक्षा टॉप की थी? आइए जानते हैं.
मैथ्स और फिजिक्स में गहरी रुचि
21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना में जन्मे सुशांत ने शुरुआती पढ़ाई पटना से ही की. इसके बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. उन्होंने आगे 12वीं तक की पढ़ाई दिल्ली के ही एक स्कूल से की थी. स्कूल के दिनों से ही सुशांत पढ़ाई में काफी अच्छे थे. मैथ्स और फिजिक्स में उनकी गहरी रुचि थी. 12वीं के बाद सुशांत ने इंजीनियरिंग की तैयारी की. इसके लिए उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में दाखिला लिया. इस यूनिवर्सिटी को अब दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के नाम से जाना जाता है. यहां से उन्होंने मेकैनिकल इंजीनियरिंग की तैयारी की.
IIT टॉपर थे सुशांत सिंह राजपूत?
आपने अक्सर सुना होगा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत IIT टॉपर थे. हालांकि सच्चाई इससे थोड़ी परे है. जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत ने IIT में पढ़ाई नहीं की थी. उनका एडमिशन डीसीई में हुआ था. उन्हें इंजीनियरिंग एंट्रेंस परीक्षा में अच्छी रैंक मिली. जब उन्होंने इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था, तब IIT और NIT के लिए अलग-अलग परीक्षा होती थी. उन्होंने NIT में All India Engineering Entrance Examination में टॉप किया था और ऑल इंडिया रैंक 7 हासिल की थी.
कॉलेज से ही एक्टिंग का शौक
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही सुशांत का रुझान डांस और थिएटर की तरफ होने लगा था. वे नाटक किया करते थे और उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करने में बहुत मजा आता था. धीरे-धीरे एक्टिंग का शौक इतना बढ़ गया कि उन्होंने बीच में ही इंजीनियरिंग छोड़ दी और एक्टिंग का सपना लेकर मुंबई आ गए. उनका अंतरिक्ष और साइंस की तरफ काफी झुकाव था. उन्होंने एक्टिंग करियर में ‘काय पो छे’ फिल्म से शुरुआत की. ये फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘द 3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर आधारित थी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया और एक्टर सुशांत ने इसमें क्रिकेट प्रेमी युवक ईशान का किरदार निभाया था.