India News (इंडिया न्यूज़), Sushant Singh Rajput Birthday, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हो, लेकिन उनके फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा है। आज 21 जनवरी को सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी है। जिसको देखते हुए उनकी फैमिली मेंबर्स और फैंस लगातार बर्थ एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी अपनी सोशल मीडिया पर भाई सुशांत के लिए खास पोस्ट शेयर की है।
सुशांत की बहनों ने किया विश
बता दे की सुशांत की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी एक वीडियो शेयर की इस वीडियो में सुशांत के हैप्पी मोमेंट्स को देखा जा सकता है। इसके साथ ही श्वेता ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा सोना सा भाई, हैप्पी बर्थडे. लव यू. उम्मीद करती हूं कि आप लाखों दिलों में रहते हैं और उन्हें अच्छा बनने के लिए मोटिवेट करते हैं। आपकी लिगेसी उन लाखों लोगों के लिए है, जिन्हें आपने इंस्पायर किया। हर कोई ये समझे कि ईश्वर ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। आपको गर्व महसूस हो। हैप्पी बर्थडे मेरे गाइडिंग स्टार। आप हमेशा ही चमकते रहो और हमें रास्ता दिखाते रहो प्यार और शुभकामना भेज रही हूं ताकि स्वर्ग में भी आप हमारा प्यार महसूस कर सकें।”
फैंस ने सुशांत को किया याद
आज सुशांत की फैन भी उन्हें काफी याद कर रहे हैं। श्वेता की पोस्ट पर सुशांत की फैंस लगातार कमेंट करते हुए उन्हें विश कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे स्टार बॉय’ तो वही दूसरे ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मोस्ट टैलेंटेड और दयालु सुपरस्टार’
बता दे की 14 जून 2020 को सुशांत ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। वह अपने घर में मृत पाए गए थे। जिसके बाद से इंडस्ट्री में खलबली मच गई थी। उन्हें सबसे पहले पवित्र रिश्ता में देखा गया। जहां से उन्हें फेम मिला। वही एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के साथ उन्होंने किरदार शेयर किया था और रियल लाइफ में भी दोनों ने काफी समय तक डेट किया। इसके बाद उन्होंने काई पो छे से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म शुद्ध देसी रोमांस, पीके, एम एस धोनी, राब्ता, वेलकम टू न्यूयॉर्क, केदारनाथ, सोनचिड़िया, छिछोरे, ड्राइव और दिल बेचारा में भी उन्हें देखा गया है। आखिर में बता दे कि दिल बेचारा सुशांत की मौत के बाद रिलीज हुई फिल्म है। जिसे फैंस का काफी प्यार मिला था।
ये भी पढ़े:
- Katrina Kaif: बॉलीवुड की टॉप हीरोइन फिल्मों में करना चाहती है निगेटिव रोल, इस तरह की फिल्मों का लिया नाम
- Akhilesh Yadav: ‘उप्र में बना दुनिया का पहला ऑक्सप्रेस वे’, अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज\
- Sania Mirza And Shoaib Malik: तीसरी शादी के बीच, पढ़ें सानिया…