संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Sushant Singh Rajput Sister Post, दिल्ली: पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट रक्षाबंधन की मौके पर साझा की साथ ही एक्टर की बहन ने कुछ पुरानी तस्वीरों को भी शेयर किया है।
बता दे कि श्वेता ने अपने भाई सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए पोस्ट किया साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कभी लगता है तुम कहीं नहीं जाओगे, तुम तो यहीं हो। कभी लगता है अब क्या मैं तुम्हें कभी नई देख पाऊंगी, तुमसे कभी बात नहीं कर पाऊंगी। तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आवाज कभी नई सुन पाऊंगी। तुम्हें खोने का दर्द, मैं किसी से बाँटना भी चाहूं तो नहीं बांट सकतीं यह मेरे दिल के बहुत करीब है, और कुछ ऐसा है जो इतना करीब है कि आपको इसे बताने के लिए शायद ही शब्द मिलें’
इसी पोस्ट में आगे सुशांत की बहन ने अपने दर्द को बयान करते हुए एकमात्र समाधान ईश्वर को बताया इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘भाई जल्दी तुम्हें दूसरी तरफ देखूंगी अपनी कलाई पर राखी बांधते हुए और प्रार्थना करती हूं कि आप जहां भी हो शांति और आनंद में रहे’
इस पोस्ट में फैंस ने भी काफी भावुक कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा, “वह शांति में है, लेकिन हां वह आप सभी के साथ है… हैप्पी रक्षाबंधन दी सुशी हमेशा आपके आसपास है, वह अपनी सभी बहनों को देख रहा होगा और स्वर्ग से मुस्कुरा रहा होगा” दूसरी यूज़र ने लिखा, “हमें तुम्हारी याद आती है सुशांत”
बता दे की सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित फ्लेट में मृत पाए गए थे। सुशांत की मौत के साल उनकी काफी चर्चा बनी थी। जिसको केंद्र जांच ब्यूरो को भी सौंप दिया गया था हालांकि उनकी मौत को अब 3 साल से अधिक का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक सीबीआई अपनी जांच पूरी नहीं कर पाई है।
ये भी पढ़े: ईशा देओल के साथ कॉम्प्लिकेटेड रिश्ते पर सनी देओल ने कि बात, दर्द खुशी में बदलता है
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.