संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Sushant Singh Rajput Death Anniversary, मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को इस दुनिया को अलविदा कहे तीन साल का समय बीत चुका है, लेकिन अब भी जब फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखते हैं, तो उन्हें यही लगता है कि एक्टर हमेशा यहीं मौजूद हैं। बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। उनके निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी गहरा सदमा पहुंचा था।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद भी उनकी बहन श्वेता को यकीन नहीं होता कि आज उनका भाई इस दुनिया में ज़िंदा नहीं है। सुशांत के लाखों फैंस आज भी उनकी मौत पर यकीन नहीं कर पाते। एक शानदार एक्टर, दरिया दिल इंसान और फैंस के लिए जान लुटाने वाले हीरो थे सुशांत सिंह राजपूत। आज हजारों फैंस सुशांत सिंह को याद कर भावुक हो रहें हैं।
सुशांत की मौत के बाद उनकी बहन श्वेता ने भाई को इंसाफ दिलाने और उनकी मौत की सच्चाई सबके सामने लाने की लड़ाई लड़ी। आज सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी बरसी पर बहन श्वेता ने एक बार फिर अपने प्यारे भाई को याद किया और इमोशन पोस्ट शेयर किया है।
श्वेता सिंह ने अपने बच्चों के साथ सुशांत की एक फोटो भी पोस्ट की है। इस फोटो के साथ कई और फोटोज भी शेयर की है, जो सुशांत से जुड़ी हैं। इस पोस्ट को शेयर कर लिखा, “लव यू भाई, और आपकी बुद्धिमत्ता को सलाम। मैं आपको हर पल याद करती हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप अब मेरा हिस्सा हैं, तुम मेरी सांस की तरह अभिन्न हो गए हो। उनके द्वारा सुझाए गए कुछ नुक्कड़ साझा कर रहें हैं। चलो उसे उसके रूप में जीते हैं। #SushantIsAlive”
Love you Bhai, and salute to your intelligence. I miss you every moment. But I know you are a part of me now…. You have become as integral as my breath. Sharing a few nooks recommended by him. Let's live him by being him. #SushantIsAlive #WeAreSushant pic.twitter.com/gNt4h8msXu
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) June 14, 2023
इस पोस्ट के बाद एक वीडियो भी शेयर करते हुए कहा है कि हमें सुशांत की अच्छाई और उसके दयालु दिल जैसी क्वालिटीज को अपने अंदर लेना चाहिए। वो आज भी हमारे दिलों में जिंदा है। मैं उसे महसूस कर सकती हूं।
इस वीडियो को शेयर करने के साथ श्वेता सिंह ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “अगर हम सुशांत को जिंदा रखना चाहते हैं, तो हमें उनके गुणों, उनके दिल की अच्छाई को आत्मसात करना होगा। आप सभी के लिए एक छोटा सा नोट। वो कहीं नहीं गया है, वो हम में जिंदा है। #SushantISAlive #WeAreSushant”। इस पोस्ट पर कई फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर रिएक्शन दे रहें हैं।
सुशांत के फैंस आज भी उनके लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 साल हो चुके हैं, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.