संबंधित खबरें
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
'पीठ में 2.5 इंच तक घुसा था चाकू, 5 दिन में इतने फिट?…', अस्पताल से स्वैग से निकलना सैफ को पड़ गया भारी, इस नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा
Swara Bhaskar On Atiq Ahmed Killed: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने काम के अलावा अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लगभग हर मुद्दे पर वह अपनी बात रखती हैं। स्वरा भास्कर ने हाल ही में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने इस हत्याकांड की निंदा करते हुए सरकार पर हमला बोला है।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा, “एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसका जश्न मनाया जाए। यह सिग्नल देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है। यह सिग्नल देता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है। क्योंकि वे क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं। यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है।”
An extra judicial killing or an encounter is not something to be celebrated. It signals a state of lawlessness. It signals that the State agencies have depleted credibility because they are acting like or enabling criminals. This is not strong governance, this is anarchy.
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 15, 2023
बता दें कि अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की शनिवार, 15 अप्रैल को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार देर रात करीब 10 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद यूपी सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.