संबंधित खबरें
फैंस हुए निराश… टॉप 4से बहार हुआ ये बड़ा चेहरा, जानें टॉप 3 में अब कौन-से कंटेस्टेंटस के बीच चलेगी भिड़ंत?
पकड़ा गया बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी, लगातार बदल रहा है अपना नाम, बांग्लादेशी कनेक्शन भी आया सामने
शादी के बंधन में बंधे मशहूर सिंगर Darshan Rawal, अपनी बेस्ट फ्रेंड को बना लाए दुल्हनियां
कौन होगा इस साल का Bigg Boss विनर, वोटिंग के आंकड़ों से पता चला विनर का नाम, क्या इसके घर जाएगी इस साल की ट्रॉफी?
'नौकरानी के साथ चल रहा था सैफ का अफेयर, बॉयफ्रेंड ने किया हमला…', सैफ अली खान पर ये क्या बोल गया बिग बॉस स्टार, बातें सुनकर लगेगा 440 वॉल्ट का झटका
I Love You! चहल से तलाक की खबरों के बीच किसके लिए उमड़ा धनश्री का प्यार, खुलेआम किया इजहार
India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhaskar Troll: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भले ही लंबे समय से फिल्मों से दूर हों, लेकिन वो अब भी किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। फिलहाल स्वरा भास्कर अपनी एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की यह तस्वीर मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ है, जिनसे उनकी मुलाकात हाल ही में हुई थी। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति फहाद अहमद भी मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ पोज देते नजर आए। अब जैसे ही मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।
आपको बता दें कि सामने आई तस्वीर को देख लोगों का कहना है कि अक्सर महिला अधिकारों की बात करने वाली एक्ट्रेस आज एक ऐसे शख्स से मिल रही हैं, जो हमेशा से महिला शिक्षा के खिलाफ रहा है। ऐसे में नारीवाद की बात करने वाली स्वरा को इस मुलाकात के बाद खूब ट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस को उनके लुक की वजह से भी ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि अब फहाद से शादी करने के बाद वह पूरी तरह से मुस्लिम बन गई हैं।
जनाब हज़रत मौलाना सज्जाद नौमानी साहब की ख़िदमत में हाज़िर हुए और उन्होंने हमे खूब दुआओं से नवाज़ा pic.twitter.com/5P7S3OIaJj
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) November 16, 2024
इस बीच एक्ट्रेस का पैगंबर मोहम्मद पर दिया गया बयान भी सुर्खियों में आ गया है। दरअसल, स्वरा भास्कर ने जब हिंदू होते हुए मुस्लिम नेता फहाद अहमद से शादी की थी, तो लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। एक्ट्रेस ने तब से ही अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया था, जिसका वीडियो एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पति के लिए एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि “पैगंबर मोहम्मद का सम्मान करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप किस जाति में पैदा हुए हैं।”
"It doesn't matter which caste you were born into to have respect for Prophet Muhammad (SAW)."
-Swara Bhasker. pic.twitter.com/wBHTbhkNfu
— هارون خان (@iamharunkhan) November 18, 2024
स्वरा आगे दीन और ईमान का जिक्र करते हुए कहती हैं कि “अगर बीजेपी की सरकार बनी तो ये लोग आपकी मस्जिदों को तोड़ देंगे। मत भूलिए कि कैसे बीजेपी नेताओं ने बिलकिस बानो के बलात्कारियों को माला पहनाई थी? वो मेरे पति के दीन पर सवाल उठा रहें हैं।” बता दें, फहाद अहमद से शादी के बाद से ही स्वरा भास्कर फिल्मों से पूरी तरह दूर हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.