ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / नहीं काम आया मौलवी का आशीर्वाद? चुनाव में Swara Bhasker के पति का हुआ ऐसा हाल, रोने लगीं एक्ट्रेस

नहीं काम आया मौलवी का आशीर्वाद? चुनाव में Swara Bhasker के पति का हुआ ऐसा हाल, रोने लगीं एक्ट्रेस

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : November 23, 2024, 2:46 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नहीं काम आया मौलवी का आशीर्वाद? चुनाव में Swara Bhasker के पति का हुआ ऐसा हाल, रोने लगीं एक्ट्रेस

Swara Bhasker Husband Fahad Ahmed Maharashtra Election 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Swara Bhasker Husband Fahad Ahmed Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था। वहीं, आज यानी 23 नवंबर 2024 को चुनाव नतीजे सामने आ रहें हैं। रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस चुनाव में महाराष्ट्र राज्य के अणुशक्ति नगर को कांटे की टक्कर वाला इलाका माना जा रहा है। अणुशक्ति नगर सीट पर एक तरफ अजित पवार और एनसीपी की सना मलिक मैदान में हैं, तो दूसरी तरफ एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के उम्मीदवार फहाद अहमद हैं।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे तक महाराष्ट्र में वोटों की गिनती में सना मलिक एनसीपी उम्मीदवार फहाद अहमद से 2500 से ज़्यादा वोटों से आगे चल रहे थे। बता दें कि फहाद अहमद (Fahad Ahmed) एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) के पति भी हैं। अब महाराष्ट्र के इस विधानसभा चुनाव में फहाद अहमद का अपडेट सामने आ गया है। अपडेट सामने आने के बाद स्वरा भास्कर EVM का रोना रोने लगी हैं।

जानें किसको कितने मिल रहें हैं वोट

आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य की अणुशक्ति नगर सीट से रुझान बदल गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद आगे चल रहे थे। फहाद सना मलिक से करीब 6000 वोटों से आगे थे। चुनाव आयोग के नए आंकड़ों के मुताबिक, 12वें राउंड की मतगणना के बाद फहाद 5,886 वोटों के अंतर से आगे चल रहे थे। 12वें राउंड की मतगणना के बाद फहाद अहमद को 35,540 वोट और पूर्व मंत्री नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को 29,654 वोट मिले हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार आचार्य नवीन विद्याधर को 17,623 वोट मिले हैं।

‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत का डर

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 20 में से 12 राउंड की वोटिंग के बाद फहद 5,886 वोटों से आगे चल रहे थे। 12 राउंड की मतगणना के बाद फहद अहमद को 35,540 वोट मिले और पूर्व मंत्री मोहम्मद आमिर की बेटी सना आमिर को 29,654 वोट मिले। वहीं, तीसरे नंबर पर चल रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के उम्मीदवार नवीन विद्याधर को 17,623 वोट मिले।

आखिरकार Amitabh Bachchan ने अपने परिवार के लिए उठाया ये कदम, पोस्ट शेयर कर बोले- ‘शायद ही कभी बात करता हूं लेकिन…’

फहाद अहमद की हार के बाद पत्नी स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल

एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक ने मुंबई की अणुशक्ति नगर सीट से जीत हासिल की है। सना मलिक की जीत पर फहाद अहमद की पत्नी स्वरा भास्कर ने चुनाव आयोग से सवाल किए हैं। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे.. @ECISVEEP @SpokespersonECI, अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे? @NCPspeaks”

Tags:

India News Entertainmentindianewslatest india newsMaharashtra ElectionMaharashtra Election 2024news indiaSwara Bhaskertoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT