ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bigg Boss 16: बिग बॉस के मेकर्स पर भड़की स्वाति मालीवाल, बोलीं- साजिद खान को शो से हटाया जाए

Bigg Boss 16: बिग बॉस के मेकर्स पर भड़की स्वाति मालीवाल, बोलीं- साजिद खान को शो से हटाया जाए

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : October 10, 2022, 5:12 pm IST
ADVERTISEMENT
Bigg Boss 16: बिग बॉस के मेकर्स पर भड़की स्वाति मालीवाल, बोलीं- साजिद खान को शो से हटाया जाए

It’s been a week since the Bigg Boss show was launched

(इंडिया न्यूज़, Swati Maliwal lashes out the Bigg Boss makers, said – Sajid Khan should be removed from the show): बिग बॉस शो लॉन्च हुए हफ्तेभर हो गया है। इस वीक सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के साथ डिनर भी किया था। इस हफ्ते बिग बॉस के घर से कोई भी बेघर नहीं हुआ। हालांकि बिग बॉस में सबसे ज्यादा सुर्खियां जो बटोर रहे हैं वो कंटेस्टेंट बनकर आए साजिद खान हैं।

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान की बिग बॉस 16 में एंट्री को लेकर खूब हंगामा मचा हुआ है। मीटू के अरोपी रहे साजिद खान को लेकर अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस शो से साजिद खान को हटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है।
सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती- स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस बारे ट्वीट कर लिखा, ‘साजिद खान के खिलाफ 10 महिलाओं ने #MeToo मूवमेंट के दौरान यौन शोषण के आरोप लगाए थे। ये सभी कम्प्लेंट साजिद की घिनौनी मानसिकता दिखाती है। अब ऐसे आदमी को बिग बॉस में जगह दी गई है जो कि पूरी तरह से गलत है। मैंने अनुराग ठाकुर जी को पत्र लिखा है की साजिद खान को इस शो से हटवाएं!’

कई सितारों ने भी उठाए सवाल

आपको बता दें, साजिद खान ने लंबे समय बाद एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में वापसी की है। मीटू के आरोप लगने के बाद वह इंडस्ट्री से दूर थे। बिग बॉस में साजिद की एंट्री पर कई फिल्मी हस्तियों ने भी सवाल उठाया है। क्योंकि #MeToo मूव्मेंट के दौरान कई महिलाओं ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब तक उर्फी जावेद, सोना मोहपात्रा, मंदाना करीमी ने भी उनकी बिग बॉस में एंट्री पर उंगलियां उठाई हैं.

 

Tags:

" bigg Boss 16 Salman khan"]Bigg BossDCW Chairperson Swati MaliwalSajid Khan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT