संबंधित खबरें
साथ निभाना साथिया की गोपी बहू बनी मां, आंगन में गूंजी किलकारियां, घर आया 'बेबी गर्ल या बेबी बॉय'?
पुष्पा 2 ने ध्वस्त किया बाहुबली 2 का एक रिकॉर्ड, एक के बाद एक फिल्मों को छोड़ रही पीछे, दर्शकों पर सिर चढ़ कर बोल रहा अल्लू अर्जुन का जादू
70 साल के इस एक्टर पर आया 31 साल की हसीना का दिल? तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हैरान रह गए फैंस
‘लापता लेडिस’ ऑस्कर से बाहर, अब क्यों इस विदेशी महिला डायरेक्टर से है भारतीयों को उम्मीद?
ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हुइ 'लापता लेडीज', 7.2 रेटिंग के साथ इस हिंदी फिल्म ने बनाइ अपनी जगह, जानें क्या है मर्डर मिस्ट्री!
महाभारत पर फिल्म बनाने से क्यों डरते हैं आमिर खान! अपडेट मांगने पर कह गए बड़ी बात!
India News (इंडिया न्यूज़), Taapsee Pannu Launched NFT: बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। तापसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही तापसी अपने बेबाक अंदाज के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल होती नजर आई हैं। अब इसी बीच तापसी एक बार और चर्चा में आ गई हैं। लेकिन इस बार तापसी अपने फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आई हैं। बता दें कि तापसी ने अपना एनएफटी (NFT) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। इसका नाम तापसी ने ‘taapseeclub.com’ रखा है। इसके जरिए फैंस को तापसी से मिलने का मौका मिलेगा।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने एनएफटी (NFT) का ऐलान किया है। इस वीडियो में तापसी को उनके फैंस अलग-अलग मुद्दों पर सलाह दे रहें हैं, जैसे कौन-सी करनी चाहिए फिल्में, एक्सरसाइज कैसे करनी चाहिए, कौन-सा रास्ता लेना चाहिए आदि। ऐसे में तापसी अपने हर फैन को खुद से जोड़ने के लिए एनएफटी लॉन्च करने की घोषणा करती हैं।
तापसी के NFT का हिस्सा बनकर फैंस को उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा। अगर उनके फैन एनएफटी के मेंबर बनते हैं तो तापसी की तरफ से उन्हें फिल्म सेट्स पर आने का अवसर दिया जाएगा। किसी स्पेशल प्रोग्राम में तापसी के संग जश्न मनाने और उनसे बातचीत करने का मौका भी मिलेगा।
तापसी ने एनएफटी प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए कहा, “इस एनएफटी प्लेटफॉर्म पर केवल सच्चे फैंस होंगे, ट्रोलर्स नहीं होंगे। मैं भी अपने फैन्स को निजी तौर पर जानना चाहती हूं। मुझे दिल खोलकर अपनी बात कहना पसंद है, लेकिन सोशल मीडिया इस लिहाज से काफी घातक है। ऐसे करीबी लोगों की एक कम्युनिटी होती है, जो हमेशा आपका भला चाहती है। आपको नुकसान नहीं पहुंचाती। वो आपकी तरक्की में भी सहयोग करती है। ऐसी कम्युनिटी के लिए ही मैंने यह एनएफटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है।”
तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की झोली में फिलहाल कई फिल्में शामिल हैं। इनमें से एक राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ है, जिसमें शाहरुख खान भी हैं। इसके अलावा तापसी के पास ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ और ‘वो लड़की है कहां’ जैसी फिल्में लिस्ट में हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.