India News (इंडिया न्यूज़),kareena video gets viral दिल्ली: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिग से पुरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। तो इसी बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्टर्स करीना कपूर का पुराना वीडियो भी सोशल मिडीया पर खूब वायरल हो रहा है। जिस वीडियो के वायरल होने के बाद करीना काफी ट्रोल भी हो रही हैं। बता दे क ये वीडियो हेड एंड शोल्डर शैम्पु के एक इवेंट का है, जहां पर एक इंटरव्यू के दौरान एक पत्रकार ने करीना से सवाल किया था, की उनका मंगल गृह पर भारत के पहले मिशन मंगलयान को लेकर की कहना है ? इसी सवाल के जवाब पर करीना ने जवाब दिया की ये हमारे लिए एक शानदार दिन हैं। मैं भी अंतरिक्ष की यात्रा करना चाहती हु मेरी भी यही इच्छा है, मुझे भी ले चलो।

करीना हुई ट्रोल

इस वीडियो पर कई अलग अलग तरह के रिएक्शंस सामने आये, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर फैंस ने करीना को बेवकूफ बताया और कहा की उन्हें देश की शानदार उपलब्धियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक यूजर ने लिखा की यही कारण है की मुझे हॅंसी आती है उन लड़कियों पर जो करीना कपूर जैसा बनना चाहती है। एक यूजर ने तो यहाँ तक लिखा की कई लोग मीडिया को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि उसने करीना से गलत जगह पर गलत सवाल किया है, लेकिन क्या हम, इतने बड़े सेलिब्रिटी से कौमन सेंस की भी उम्मीद नहीं कर सकते क्या? इसके अलावा उसने लिखा की करीना का ये रवैया बहुत ही बेवकूफाना था, उन्हें इसका बेहतर सेंस में जवाब देना चाहिए था ।

 

चंद्रयान ३ को दी बधाई

इन सबके बीच करीना कपूर खान ने भी बाकी सेलेब्स की तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट करते हुए ISRO और संस्थान के वैज्ञानिको को चंद्रयान 3 के सफल मिशन को लेकर बधाई भी दी।

 

ये भी पढे:चंद्रयान 3 की सफलता पर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कहा मुझे ये लग रहा है कि मैं खुद चांद पर हूं…